
लखनऊ– उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इसके चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव की तैयारियों पर मंथन करने के लिए पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को 27 और 28 मई को बुलाया है। पहले दिन की बैठक में मायावती मुख्य जॉन प्रभारी और दूसरे दिन जिलाध्यक्षों के साथ में बैठक करेंगी।
पार्टी को मजबूत करने की कवायद जारी-
मायावती विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से लखनऊ में है। लगातार पार्टी के लोगों के साथ बैठक करके फीडबैक ले रही हैं और हार की कमियों को दूर करने की कवायद भी कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती 27 मई को तीनों प्रदेश प्रभारीयो विजय प्रताप, मुनकाद अली और राजकुमार गौतम के साथ प्रदेश के 18 मंडलों के 36 मुख्य जोन प्रभारियों के साथ बैठक करेंगी, संगठन के विस्तार के बारे में मंथन करेंगी। इसके अगले दिन 28 को मुख्य जॉन प्रभारी मंडल प्रभारी और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी।
निकाय चुनाव की देंगी जिम्मेदारी-
27-28 तारीख को होने वाली इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी निकाय चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष से बात कर उन्हें निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपेंगी। बसपा आने वाले निकाय चुनाव को मजबूती और दमदारी के साथ लड़ना चाहती है। 2017 के निकाय चुनाव में बसपा ने महज 2 सीटों पर ही जीत हासिल की थी। पश्चिम की कुछ सीटों पर अच्छा प्रदर्शन रहा था। लेकिन कई सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था। मायावती निकाय चुनाव में जो कमी रहेगी उसे दूर करके 2024 के चुनाव में भी पार्टी के प्रर्दशन को बेहतर करने का प्रयास करेंगी।