
- सीएम योगी CM Yogi ने किया आह्वान, लोकसभा चुनाव Lok Sabha Election में अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी भाजपाBJP .
- भाजपा की प्रदेश कार्य समिति Karya Samiti में सीएम योगी CM Yogi ने विपक्ष का बिना नाम लिए किया हमला.
- कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भरा जोश, बोले- आपके हर कदम से कदम मिलाकर पूरी सरकार आपके साथ खड़ी होगी।
- सीएम योगी ने पर्वू प्रधानमंत्री को किया याद, बोले- हम सबका संकल्प होना चाहिए, जो अटल Atal Vihari Bajpai जी ने हमें दिया था, ‘छोटेमन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटेमन सेकोई खड़ा नहीं होता
- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक नया भारत बनने की ओर अग्रसर.
लखनऊ। मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi ने भारतीय जनता पार्टी BJP की प्रदेश कार्य समिति में विपक्ष का बिना नाम लिए हमला किया। साथ ही बताया कि प्रदेश में पहले और अब क्या बदलाव हुए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश और ऊर्जा भरने का कार्य किया। उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कार्य करने और 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़ने का आह्वान किया।
सीएम योगी बोले सड़क पर नही पढ़ सकता कोई नमाज-
सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज कही भी सड़क पर नमाज नही हो सकती है। नमाज के लिए स्थान निर्धारित है, वहीं पर धार्मिक कार्यक्रम हो पाएंगे। सड़कों पर नहीं होंगे। 70 हजार से अधिक माइक धर्म स्थलों से उतरना और 60 हजार से अधिक माइक के आवाज अपने आप परिसर तक सीमित स्वत: स्फूर्त भाव से हुए हैं। इस विश्वास को आगे बढ़ाने के लिए नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तैयार है, जो एक मजबूती के साथ अपनी नई पहचान के लिए प्रस्ततु है।
सभी त्यौहार, पूर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है –
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश के अंदर चाहे रामनवमी हो या फिर हनुमान जयंती, सभी त्यौहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है। ऐसा पहली बार हुआ है। जब अलविदा की नमाज सड़को पर नही हुई है। नमाज सड़को पर नही होगी। नमाज के स्थान निश्चित है। नमाज अब केवल इबादगाह, मस्जिद, ईदगाह में ही सम्पन्न होगी। सड़को पर नही होंगे।
यह सीएम योगी ने रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के उद्घाटन अवसर पर आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सटरें में बैठक में कहीं। उन्होंने पर्वू पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने ठीक कहा था ‘छोटेमन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटेमन सेकोई खड़ा नहीं होता। यह कार्य समिति उस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगी। इसके लिए हमें केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर, गांव-गांव जाना पड़ेगा। एक-एक व्यक्ति को अपने साथ जोड़ना पड़ेगा। विराटता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर होना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में हम बदलते हुए भारत की इस तस्वीर को देख रहे हैं। हमने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देखा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के रोडमैप के साथ अगले 15 दिन का कार्यक्रम आठ वर्ष के कार्यक्रर्यमों को लेकर आगे बढ़ेगा, उसे पूरा करने में हम सफल होंगे। आप सबके प्रति कदम से कदम मिलाकर पूरी सरकार आपके साथ खड़ी होगी।
सीएम योगी ने कहा कि जब सरकार और संगठन योजनाओं को लेकर लेकर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचा, तो उसका परिणाम रहा कि जनता ने विपक्ष के तमाम दुष्प्रचार और षड्यंत्रों को दर किनार करते हुए, प्रदेश में फिर से भाजपा के नेतृत्व पर दो तिहाई से अधिक जनादेश देकर विपक्ष के उन सभी षडयंत्रों को धलू धसू रित करने का कार्य किया।
काशी नई अंगड़ाई ले रहा है-
सीएम योगी ने अपने संबोधन में काशी का जीक्र करते हुए कहा कि काशी के साथ सभी तीर्थ एक बार फिर से नई अगंड़ाई लेते हुए आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। पिछली कार्य समिति के बाद आपने काशी में विश्वनाथ धाम के भव्य उद्घाटन को भी देखा है। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब काशी ने जो अगंड़ाई ली है, वह हमारे सामने है। रोज एक लाख श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए आ रहे हैं। काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के विजन के अनरूुप अपने नाम को सार्थक कर रहा है।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति की वंदेमातरम से शरूु हुई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिहं, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिहं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिहं , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजदू थे।