
KK Singer Death : अभी हाल ही में 29 मई को पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की निर्मम हत्या की खबर सामने आई ही थी तो वही उसके 2 दिन बाद ही यानी 31 मई को फेमस Singer KK यानी कृष्ण कुमार कुन्नाथ की अचानक मौत की खबर ने सबका दिल दहला दिया है। कोलकाता के नज़रुल मंच पर सिंगर केके परफॉर्मेंस कर ही रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। पूरे ऑडिटोरियम में काफी भीड़ मौजूद थी लेकिन किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ?
कैसे हुई KK Singer की Death?
मिली जानकारी के अनुसार केके सिंगर की डेट की वजह कार्डियक अरेस्ट मालूम होती है हालांकि अभी इस मामले में मैं डॉक्टर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. क्योंकि बात करें तो केके 53 वर्षीय एकदम फिट और फाइनल थे और वह किसी भी प्रकार का धूम्रपान और ड्रिंक से भी दूर रहते थे.
Singer KK Concern & Death Timeline
- 31 मई की शाम को फेमस सिंगर के के 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक स्टेज पर ही थे वहां सब कुछ अच्छा ही चल रहा था भीड़ भी बहुत थी माहौल लाजवाब था। केके की टीम ने 7:00 बजे से पहले ही लाइव परफॉर्मेंस की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ घंटों में ही म्यूजिक इंडस्ट्री की काया ही पलट जाएगी।
- आपको बता दें शाम 7:00 बजते ही के के स्टेज पर आ गए और अपने दमदार गानों से उन्होंने पूरे समा को बांध दिया फैंस भी के के के साथ इस माहौल को पूरी तरह से इंजॉय कर रही थी 7:00 से 9:00 के बीच में केके ने अपना फेमस गाना ‘अलविदा‘ ‘याद आएंगे ये पल’ जैसे कई हिट गाने ऑडियंस के सामने KK Live Performance किए। परफॉर्मेंस के तुरंत बाद वे अपने होटल Esplanade में वापस चले गए।
- होटल पहुंचते ही कुछ ही देर में Singer KK की तबीयत बिगड़ गई उन्होंने बताया कि उनके सीने में दर्द हो रहा है जिसके बाद उन्हें वहां के 5 किलोमीटर स्थित सी एम आर आई हॉस्पिटल ले जाया गया, बस फिर क्या था हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ये सूचना दी कि केके ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Singer KK की बॉडी पर थे चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक खबर यह भी मिली है कि सिंगर केके के शरीर पर यानी उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं, हालांकि इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस होटल स्टाफ से इस मामले में पूछताछ करेगी।
4 दिनों में Sidhu Moose Wala व Singer KK की मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर
भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर जारी है क्योंकि 4 दिनों के अंदर ही इंडस्ट्री ने दो महान सिंगरों को खोया है जिसमें पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तो वही 53 वर्षीय महान प्लेबैक Singer KK की Death की खबर ने सबके दिल को दहला रखा है। हालांकि सिंगर केके की डेट के मामले में अभी कुछ भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है अब देखना यह होगा कि उनकी मौत के पीछे की असली वजह क्या रही होगी?
यह भी पढ़ें :- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह चौका देगी