अखिलेश का योगी पर पलटवार, ये लगाएं आरोप।

लखनऊः यूपी विधानसभा के बजट सत्र के आज पांचवे दिन भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। आज सदन में पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन शुरु किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने पिछली सपा सरकार पर जम कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनावी सदन में अपनी बातों को कहते हैं,लेकिन उनके भाषण पर मैं कहूंगा कि …नजर नही है,नजारों की बात करते हैं,जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं,वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,भरी सभा मे सुधारो की बात करते हूं.। सीएम संबोधन के बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी और प्रदेश सरकार पर पलटवार करते हुए अपने संबोधन में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश यादव के संबोधन के मुख्य बिंदु —

  • यूपी में हत्या और एनसीआरबी का आंकड़ा कहता है महिलाओं के अपराध सबसे ज्यादा-अखिलेश यादव
  • महिला आयोग में सबसे ज्यादा शिकायत यूपी से हैं-अखिलेश यादव
  • आज थाने बीजेपी चला रहे-अखिलेश यादव
  • बीजेपी के कार्यकर्ता नेता पुलिस को पीट रही-अखिलेश यादव
  • समाजवादी सरकार में एक भी मिल बिकी हो तो बता दें-अखिलेश यादव
  • किसानों के गन्ना बकाए का सरकार डिटेल बताए-अखिलेश यादव
  • मंडी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया-अखिलेश यादव
  • बड़े बड़े उद्योगपतियों से मिलकर सरकार ने गेंहू बिकवा दिया-अखिलेश यादव
  • प्राइमरी स्कूल में किताबें अभी तक नहीं बटी-अखिलेश यादव
  • मिड डे मील के अक्षय पात्र से सभी काम छीन लिए गए-अखिलेश यादव
  • सबसे साफ सुथरी पुलिस भर्ती सपा में हुई थी-अखिलेश यादव
  • बीजेपी ने आरक्षण व्यवस्था को ध्वस्त करके भर्तियां की गई-अखिलेश यादव
  • बीजेपी सरकार काम रोकने वाली सरकार-अखिलेश यादव
  • सभी एक्सप्रेस वे सपा के प्रोजेक्ट-अखिलेश यादव
  • ये राष्ट्रवादी बता रहे, मैं खुद सैनिक स्कूल में पढ़ा-अखिलेश यादव
  • यह बताये की इनकी इंडस्ट्रियल पॉलिसी से पैसा ज्यादा आया या सपा की पॉलिसी से-अखिलेश यादव
  • बीजेपी सरकार एक भी बस स्टेशन आलमबाग जैसा नहीं बना पाए-अखिलेश यादव
  • समाजवादी पेंशन महिलाओं के लिए थी-अखिलेश यादव
  • समाजवादी शब्द हमारे संविधान का शब्द-अखिलेश यादव
  • नेता सदन को राम मनोहर लोहिया कि हिन्दू बनाम हिन्दू बनाम किताब देनी पड़ेगी-अखिलेश यादव
  • बिना सामाजिक न्याय के राम राज्य अधूरा-अखिलेश यादव
  • लोहिया को इन्होंने पढा नहीं, नाम ले रहे-अखिलेश यादव
  • नौजवान आयोग के आदेश के बावजूद भटक रहे-अखिलेश यादव
  • सबसे ज्यादा धोखा दलित और पिछड़े समाज के साथ-अखिलेश यादव

राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर सीएम योगी का सम्बोधन। विपक्ष पर जमकर बरसे योगी

Previous post राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर सीएम योगी का सम्बोधन। विपक्ष पर जमकर बरसे योगी
Next post SC से आजम खान Azam Khan को राहत, जौहर यूनिवर्सिटी Jauhar University पर स्टे ऑर्डर.

Leave a Reply

Your email address will not be published.