
जम्मू :- संगीत नाटक अकादमी अकादमी, जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी, गढ़धारी लाल डोगरा मेमोरियल डिग्री कॉलेज, हीरानगर के सहयोग से जम्मू में तीन दिवसीय अमृत युवा कलोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा किया गया था। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ,उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों के कलाकार ने भाग लिया।
समारोह के तीसरे दिन रविवार को उत्तरप्रदेश के वरिष्ट पखावज वादक ”श्री शशिकांत पाठक” के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
अमृत युवा कलोत्सव संगीत नाटक अकादमी (Amrit Yuva Kalotsav Sangeet Natak Akademi) की प्रदर्शन कला में युवाओं की रुचि को पुनर्जीवित करने की अनूठी पहल है।