
लखनऊः- सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक Azam Khan 27 महीने के बाद आज सीतापुर की जेल रिहा हो गए है। Azam Khan को लेने उनका परिवार, वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव सहित सपा के कई नेता उनको लेने के लिए पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को 19 मई को अंतरिम जमानत दे दिया था। लेकिन शाम 5.30 तक आदेश की कॅापी जेल तक नही पहुंच पाई थी इस उनकी रिहाई आज सुबह हुई।
Akhilesh Yadav ने किया स्वागतः-
वही सपा प्रमुख Akhilesh Yadav नें भी Tweet करके Azam Khan के जेल से बाहर आने पर बधाई दिया हैे। इसके साथ अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री Azam Khan जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं! ”
- 27 महीने के बाद रिहा हुए Azam Khan
- सीतापुर जेल में बंद थे Azam Khan
- सुप्रीम कोर्ट ने दी है अंतरिम जमानत।
- सपा के वरिष्ठ नेता है Azam Khan
इसके साथ ही यूपी की 18वीं विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य है Azam Khan
10वीं बार विधायक बने Azam Khan
Azam को लेने परिवार और सपा के नेता जेल पहुचें –
पिछले 27 महीनें से जेल में बंद चल रहे Azam Khan को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिलने के बाद आज आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो गए है। आज आजम खान को लेने के लिए जेल में Azam Khan के दोनों बेटे अब्दुला औऱ अदीब के साथ शिवपाल यादव जेल पहुंचे इसके आलावा आज जेल में आजम के रिहा होने पर सपा के कई नेता मौजूद रहे।
Bail मिलने के बाद पूर्व विधायक के घर पहुचे Azam Khan-
आज जेल से रिहा होने के बाद Azam Khan पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुचें। कुछ देर अनूप गुप्ता के घर रुकने के बाद वो अपने परिवार सहित रामपुर के लिए रवाना हो गए। मुलाकात के बाद पूर्व विधायक Anup Gupta ने बाताया कि आजम साहब के आने का कोई खास कारण नही था, मेरी तबियत ठीक नही थी इसलिए वो हालचाल लेने के लिए आएं थे।
शिवपाल ने बताया Azam Khan की जीतः-
आजम को जेल लेने पहुचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बतााय कि ये आजम खान की जीत है। हम लोगों ने नेता मुलायम सिंह यादव से सीखा है हर सुख-दुख में साथ रहना।
क्या था मामलाः-
Azam Khan के खिलाफ 89 मामले दर्ज है. जिनमें से 88 मामलों में पहले ही जमानत मिल चूकी थी। पिछले दिनों आजम खान पर एक केस और दर्ज किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए। Azam Khan को 1 -1 लाख रुपए बेल बाॅड पर अंतरिम जमानत दे दिया है। अंतरिम जमानता का फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शर्ते ट्रायल कोर्ट ही तय करेगा।