बैंक में खाता कैसे खोलें | Bank Khata Kaise Kholen

bank-me-khata-kaise-kholen

बैंक में खाता कैसे खोलें, क्या आप भी यही जानना चाह रहे है या फिर बैंक में खाता खोलने जा रहे है। लेकिन कौन सा खाता और कौन सा बैंक आपके लिए बेहतर रहेगी. इसको लेकर आप असमंजस की स्थिति में है। तो हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है कि-

1. बैंक में खाता कैसे खोलें ? bank khata kasie khole
2. आपके लिए कौन सा खाता बेहतर रहेगा ?
3. बैंक खाता कितने प्रकार के होते है ? Types of bank account
4. बैंक खाते के क्या फायदे है ? benefits of bank account
5. खाता खोलने के नियम और जरुरी दस्तावेज ? Important Documents
6. प्राइवेट और सरकारी बैंक में अंतर. Difrence between Goverment and private bank account

बैंक में खाता कैसें खोलें | Bank mein khata kasie khole ?

देश के अंदर बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास बैंक खाता है। लेकिन बहुत लोग ऐसे है। जिनके पास अभी तक बैंक में खाता नही है. खास तौर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अभी तक बैंक की सुविधाओं से वंचित है। उन्हें बैक सुविधा अभी तक भरोसा नही हुआ है। अगर आप भी अभी तक यहींं सोच रहे है कि बैंक में खाता कैसे खोले. तो हम आपको बैंक खातेंं से जुडी सभी जानकारी देने जा रहे है।

आज के इस इंटरनेट के युग में कई क्षेत्रों में क्रांति आई है। ऐसे बैंकिग क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में काफी बड़े स्तर पर बदलाव हुए है। जिससें आम लोगों को बैंकिग सुविधा के साथ जोड़ा जा रहा है औऱ सेवाओं को आसान बनाया जा रहा है। अगर आप किसी बैंक में खाता खोलना चाह रहे है, तो बहुत आसानी के साथ आप अब बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है. महज कुछ मामूली सी खानापूर्ती करके आप बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

इंटरनेट के इस युग में आप बिना बैंक गए घर पर रहकर ही अपना खाता खुलवा सकते है। कई बैंक अपने ग्राहक को ऐसी सुविधा दे रही है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है। जिस भी बैंक आप अपना खाता खुलावाना चाहते है। उस बैंक में जाकर या अगर बैंक सुविधा दे रही है तो ऑनलाइन माध्यम से घर पर रहकर ही देस्तावेज की कार्यवाही पूरी करके आप अपना बैंक खाता खुलवा सकते है। बैंक खाता देश का हर नागरिक, किसी भी बैंक में खुलवा सकता है।

बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

बैंक खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपको किस प्रकार के बैंक खाते की जरुरत है। इसके बाद आप जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं। उस बैंक की नजदीकि शाखा में जाकर खाता खोलने का फाॅर्म लेकर भरना होगा। औऱ साथ में आपको अपना पैन कार्ड का नंबर, आधार का नंबर, निवास के लिए कोई प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों के साथ अपनी फोटो लगाकर फाॅर्म बैंक में जमा करना होगा. इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे। कई बैंको में तुरंत खाता खुल जाता है. लेकिन कुछ बैंकों में या सरकारी बैंकों में खाता खुलने मे 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है.

अगर आप बैंक पासबुक, चेकबुक, नेटबैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसी सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो फाॅर्म भरते समय दिए गए ऑपशन में टिक करना होगा. लेकिन बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अहम है कि आपको पता होना चाहिए कि आपको किस प्रकार के खाते की आवश्यकता है। अन्यथा खाते के प्रकार का गलत चुनाव करने पर आपको नुकसान हो सकता है। इस लिए नीचे हम आपको बैंक खाते का प्रकार और उपयोग बतानें जा रहे है.

बैंक खातें के प्रकार | Bank khate ke prakar-

बैंक खाते मे सबसे अहम होता है। बैंक खाते का प्रकार। बैंक में खाते कई प्रकार के होते है। जिनके बारें हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है।

• बचत खाता Saving Account
• चालू खाता Current Account
• सावधि जमा खाता
• आवर्ती जमा खाता
• बुनियादी बचत खाता

बचत खाता ( Saving Account )

बचत खाते में बैंक आपको जमा राशि पर ब्याज देती है। इस प्रकार के खाते में आप जब चाहे राशि जमा कर सकते है। औऱ अपनी आवश्यकता के अनुसार निकाल भी सकते है। इसके आलावा इस खाते को ज्वाइंट खाते के रुप में चला सकते है। बैंक आपको संयुक्त औऱ व्यक्तिगत दोनों खोलने की सुविधा प्रदान करता है।

चालू खाता ( Current Account )

चालू खाते में प्रयोग वो लोग करते है. जिन्हे हर राशि जमा करना औऱ निकालना होता है। इस खाते का प्रयोग अधिक्तर व्यापारि करते है। जिनका प्रतिदिन पैसे का लेन-देन होता है। इस खाते में लेन-देन की कोई सीमा नही होती है। इस खातें में बैंक जमा राशि पर ब्याज नही देता है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा बैंक देता है।

ओवरड्राफ्ट क्या है – What is Overdraft ?

ओवरड्राफ्ट बैंक की मिलने वाली वो सुविधा है. जिसकी मदद से आप अपने बैंक खाते से एक निश्चित सीमा तक आप तब भी पैसा निकाल सकते है. जब आपके पास खातें में पैसे ना हो। इसकी सीमा बैंक तथा खाताधारक के सबंध पर निर्भर करती है। ओवर ड्राफ्ट की रकम के उपर बैंक ग्राहक से ब्याज भी लेता है।

सावधि बचत खाता – Fixed Deposit Account 

सावधि बचत खातें को एफडी एकाउंट के नाम से भी जानते है। इस प्रकार के खातें में आप एक निश्चित समय के लिए निश्चित राशि को जमा करते है। जिस पर बैंक आपको ब्याज भी देता है। इस प्रकार का खाता बचत का बेहतर विकल्प होता है। लेकिन आवश्यकता पड़ने पर समय से पहले भी इस राशि को निकाल सकते है। एफडी करने की न्यूनतम अवधि 6 माह औऱ अधिक्तम अवधि 10 साल होती है।

आवर्ती जमा खाता – Recurring Deposit Account –

इस प्रकार के खाते की मदद से आप बेहतर बचत कर सकते है। इस प्रकार के खाते में भी एक निश्चित समय के निश्चित ऱाशि जमा करनी होती है। लेकिन इस राशि को आप किस्तों में जमा कर सकते है। इसमें भी समय पूरा होने पर बैंक आपको ब्याज देता है। इसमें भी निवेश की सीमा 6 माह से लेकर 10 साल तक होती है।

बुनियादी बचक बैंक खाता ( No frill Account )

इस अकाउंट को बेसिक खाता या जीरो बैंलेंस खाता भी कहते है। इस खातें में प्रतिदिन की जमा वा निकासी राशि 5 हजार रुपए होती है। इस खातें जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है। इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई शर्त नही होती है।

अपने इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक खाते से जुड़ी जानकारी साझा किया है। अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है। कमेंट कर सकते है।

Read More

घर बैठे डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें (Graduation from distance learning)

petrol price Previous post Petrol Price: पेट्रोल 9.50 रुपए औऱ डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता
UP Budget 2022 Next post UP Budget 2022 : 23 मई से शुरू होगा यूपी का बजट सत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.