
अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव Rajya Sabha Election को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों Candidate की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी किया है। जारी की गई इस सूची में छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्रा, राजस्थान और तमिलनाडु से कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है।
जारी की गई इस सूची में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय मकेन, कर्नाटक जयराम रामेश मध्यप्रदेश विवेक तन्खा, महाराष्ट्रा से ईमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रंदीप सिंह सूरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तीवारी और तमिलनाडु पी चिदंबरम को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।