CM योगी Yogi आदित्यनाथ ने श्रीराम चरण पादुका की पूजा कर, रथ को किया रवाना.

लखनऊः-  CM योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanth ने आज साधु संतों की उपस्थिती में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चाना कर श्रीराम चरण पादुका के रथ को रवाना किया। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहें। ये रथ श्रीराम कर्मभूमि यात्रा अयोध्या से बक्सर होते हुए जनकपुर धाम तक जाएगी।

CM योगी आदित्यनाथ ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से श्रीराम चरण पादुका की पूजा अर्चना की, गंगा जल से आचमन और श्रीराम चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर भगवान श्रीराम से लोक कल्याण की मंगलकामना किया। कार्यक्रम के दौरान आए हुए साधु संतों ने सीएम योगी को भगवान श्रीराम पर आधारित पुस्तक और गंगा जल भेंट किया।

 

har-ghar-tiranga Previous post Independence Day 2022: आज़ादी के रंग में रंगा हर घर और हर व्यक्ति
Next post मोहनलालगंज में फूड प्वाइजनिंग की घटना, अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published.