योगी बोले- अब सड़को पर कोई नही पढ़ सकता नमाज

लखनऊः- आज बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में अपने उद्घाटन संबोधन के दौरान सीएम योगी ने अपने पांच साल की सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। सीएम ने इस दौरान विपक्षीय पार्टीयों पर जमकर हमला बोला। लॅा एंड ऑर्डर का मुद्दा उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में अराजक्ता का माहौल था। दंगे यूपी की पहचान बन चूके थे। लेकिन अब यूपी दंगे नही होते है। चाहे रामनवमी का त्यौहार हो, या फिर हनुमान जयंती का पर्व हो।

सड़क पर नही पढ़ सकता कोई नमाज-

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज कही भी सड़क पर नमाज नही हो सकती है। नमाज के लिए स्थान निर्धारित है, वहीं पर धार्मिक कार्यक्रम हो पाएंगे। सड़कों पर नहीं होंगे। 70 हजार से अधिक माइक धर्म स्थलों से उतरना और 60 हजार से अधिक माइक के आवाज अपने आप परिसर तक सीमित स्वत: स्फूर्त भाव से हुए हैं। इस विश्वास को आगे बढ़ाने के लिए नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तैयार है, जो एक मजबूती के साथ अपनी नई पहचान के लिए प्रस्ततु है।

सभी त्यौहार, पूर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है –

सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश के अंदर चाहे रामनवमी हो या फिर हनुमान जयंती, सभी त्यौहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है। ऐसा पहली बार हुआ है। जब अलविदा की नमाज सड़को पर नही हुई है। नमाज सड़को पर नही होगी। नमाज के स्थान निश्चित है। नमाज अब केवल इबादगाह, मस्जिद, ईदगाह में ही सम्पन्न होगी। सड़को पर नही होंगे।

Previous post सीएम योगी बोले 24 के चुनाव में 75 सीटों का लक्ष्य.
punjabi-singer-sidhu-moose-wala-shot-dead Next post पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published.