
31 मई को उत्तराखंड Uttrakhand के चंपावत में होने वाले उपचुनाव By Election में प्रचार करने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ Cm Yogi उत्तराखंड पहुंचे है। आज सीएम योगी ने टनकपुर Tankpur में एक रोड-शो Road Show किया। इसके बाद वो जनसभा को संबोधित करने के लिए चंपावत पहुचें। सीएम योगी के जनसभा में पहुचते ही योगी-योगी के नारे लगने शुरु हो गए..सीएम योगी ने भी दोनों हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया।
सीेएम योगी का धुआंधार संबोधन–
जनसभा में पहुचें उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adiytanath के लिए भारी जनसमर्थन मिलता हुआ नजर आया। जनसभा में पहुंचते ही योगी-योगी के नारे लगने शुरु हो गए..समर्थक काफी उत्सहित नजर आएं। इसके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह CM Pushkar Singh Dhami ने सीएम योगी का गर्मजोशी के साथ मंच पर स्वागत किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि धाम उत्तराखंड के लिए जरूरी है। समानता जनता सांसद विधायक प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों को चुनौती है लेकिन चंपावत के लोग इस बार मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी वाली भाजपा सरकार ने विकास का एक नया मॉडल पेश किया है। सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नए इतिहास की इबारत को लिखेंगे 31 मई को होने वाले चुनाव में भारी मतों से सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील किया।
योगी के भाषण के मुख्य बिंदु–
- देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए आप सब अभिनंदन
- मुझे उत्तराखंड के चुनाव में आना था,लेकिन मेरा खटीमा में कार्यक्रम रद्द हो गया था,मैं चाहते हुए भी खटीमा का दौरा नही कर पाया, अगर उस समय हम यहां आए होते तो खटीमा की तस्वीर कुछ और होती.
- लेकिन उत्तराखंड के चुनाव में यहां की जनता ने फिर से दो तिहाई से सरकार बनवाई
- ये चंपावत का सौभाग्य है कि आप एक मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं
- चंपावत का गठन 25 वर्ष पहले हुआ था,मां पूर्णागिरि के आशीर्वाद से यहां मुख्यमंत्री धामी यहां चुनाव लड़ने आये, कैलाश गहतोड़ी जी का भी धन्यवाद जिन्होंने पुष्कर धामी जी को यहां चुनाव लड़ने को आमंत्रित किया..
- उत्तराखंड की 25 वर्ष की यात्रा जब पूरी होगी तो चंपावत को भी दिखाने को बहुत कुछ होगा
- आपको अपने युवा यशस्वी मुख्यमंत्री से जुड़कर आगे बढ़ना है
- चंपावत में ही भगवान का विष्णु अवतार हुआ था,इसी भूमि और गुरु नानक जी व स्वामी विवेकानंद की विशेष कृपा था,यहीं मां पूर्णागिरि, गोलज़्यू महराज़ का धाम यही है.
- देवभूमि उत्तराखंड के बारे में प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि उत्तराखंड की जवानी और पानी देश दुनिया मे अपने पहचान को छोड़ जाता है
- जवानी देश की सुरक्षा और पानी देश के पेट भरने का काम करता है
- मैं इसी महीने 3 दिन उत्तराखंड पर कई वर्षों बाद प्रवास किया, बहुत रोचक था
- मेरे बचपन मे यहां सड़क,बिजली,पानी की कोई सुविधा नही थी,वर्षों बाद जब मैं अपने जन्मभूमि गया तो विकास की बड़ी तस्वीर देखने को मिला
- प्रधानमंत्री ने बाबा केदार को राष्ट्र को समर्पित किया,ये उत्तराखंड जब प्राकृतिक आपदा में आ गया तो,प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केदारधाम फिर से विराट स्वरूप को पा सका…
- उत्तराखंड पर्यटन का नया हब बन गया है,धार्मिक पर्यटन के साथ नैनीताल, रानीखेत जैसे क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित करते हैं…
- पर्यटक यहां प्राकृतिक स्वरूप को निहारकर अभिभूत हो जाता है
- हम सब यहां फिर से आये हैं,किसी को कहीं संदेह नही की पुष्कर धामी वृहद विजय को प्राप्त करेंगे,जब तक कार्य पूरा न हो तब तक विश्राम नही करना है
- आप यहां मुख्यमंत्री चुनेंगे, मुख्यमंत्री चुनना विकास की संभावनाओं को पूरा कराने वाला होता है,जो लोग गोरखपुर गए होंगे वो जान सकते हैं…
- पहली बार कुआं प्यासे के पास आया है,विकास के साथ जुड़ने का यही मौका है,पर्यटन की संभावनाओं के साथ फिर से यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से खड़ी हुई है…
- प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में यहां नए नए कार्य हो रहे हैं,रेल मार्ग,रोपवे का निर्माण हो रहा
- चुनाव से पहले धामी जी लखनऊ आये थे उंन्होने कहा मैंने लखनऊ से पढ़ाई की,मैंने कहा मैने भी उत्तराखंड में पढ़ाई की है
- उत्तरप्रदेश उत्तराखंड सरकार मिल कर नए रास्ते बना रहे हैं
- हरिद्वार में हमने विवादों का समाधान कर दिया,उत्तराखंड के लिए अलकनंदा होटल बन गया,हमने भागिरथी होटल के रूप में हमने नया होटल खोल दिया
- मैं बाबा गोरखनाथ का अनुयायी हूँ,मैं यही आवाहन करूँगा कि उत्तराखंड को विकास की नई लड़ाई के लिए तैयार होना है
- आपके मुख्यमंत्री जी की ऊर्जा के साथ आपको जुड़कर आगे बढ़ना है,ऊर्जा के साथ ही विकास कर पाएंगे, युवाओं को रोजगार तभी मिल पायेगा
- उत्तराखंड में असीम संभावनाएं हैं,आपके पास सबकुछ है,मुख्यमंत्री के रूप में धामी जैसा नेतृत्व कर्ता है
- उत्तराखंड विकास की नई सम्भावना लिए नया मॉडल बनने को तैयार है
- चंपावत अपने स्थापना के 25 वर्षों में पहली बार विधायक के साथ मुख्यमंत्री चुनने जा रहा है
- आपकी संख्या आपके जोश से आपके संकल्प का पता चलता है
- नेतृत्व जितना सशक्त होता है,विकास उतना तीव्र होता है,आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर बनने की ओर अग्रसर है
- हम विवाद नही समाधान करते हैं,विवाद यही कांग्रेसी छोड़कर जाते हैं,
- इसी के साथ आपने काशी विश्वनाथ धाम के बारे में सुना होगा,आज वहां एक साथ एक लाख श्रद्घालुओं के एकत्र होकर अर्चना करने का अवसर प्राप्त हो रहा है
- मथुरा भी अब संवर रही है,यही काम उत्तराखंड में भी चारधाम के विकास की तस्वीर बताती है,
- उत्तराखंड के चंपावत को भी ये सौभाग्य मिलने जा रहा है कि आपको उत्तराखंड का नेतृत्व करने का अवसर मिलने जा रहा है
- चुनाव के दिन पहले मतदान,फिर जलपान,इसी संकल्प के साथ 31 मई को प्रचंड बहुमत से विजय की प्राप्ति के संकल्प के साथ जाइये….!!
धामी बोले उत्तराखंड मे भी चलेगा बुल्डोजर-–
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी में हम हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब उत्तर प्रदेश के अंदर कांपते हुए और खुद को सरेंडर करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि हर गलत काम पर योगी का बुलडोजर चल रहा है। और यूपी की तरह ही उत्तराखंड में भी अब बुलडोजर चलेगा। महाराज के बुलडोजर का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा।