E-Shram Card :  कैसे करें पंजीकरण और देखें स्टेटस ?

e-shram-card-details
ई-श्रम कार्ड (e-Shram card) की मदद से सरकार कि तरफ से कार्ड धारकों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। e shram card registration online घर से किया जा सकता है।  सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए एंव आर्थिक रुप से सहारा देने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है। इसी के चलते पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र सरकार की तरफ से असंगठित वर्ग के लोगों को मदद पहुचानें के लिए ई-श्रम कार्ड (e-Shram card) योजनां की शुरुआत किया गया है। जिसका मकसद है लाभार्थी का आर्थिक और सामाजिक विकास करना।  ये योजना श्रम मंत्रालय की तरफ से चलाई जा रही है। ई-श्रम कार्ड (e-Shram card) धारक लोगों को सरकार की तरफ से 500 (पांच सौ) रुपए की आर्थिक मदद पहुचाई जाती है।
ई-श्रम कार्ड (e-Shram card)  धारकों को पहली किस्त मिल भी चूकी है। और अब लाभार्थियों को दुसरी किस्त का तेजी से इंतजार कर रहे है। माना जा रहा है कि मई तक इस योजना की दुसरी किस्त भी आ सकती है। जिससें सभी eshram कार्डधारकों को आर्थिक फायदा होगा।
यही नही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  की तरफ से शुरु की इस योजना के धारकों को अन्य योजानाओं को भी लाभ मिलता है. जिसको नीचे बताया गया है।

क्या है ई-श्रम योजानां के फायदें (e-Shram Yojna benefits in hindi)

e-Shram Yojna के कई benefits है। असंगठित श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए श्रम एंव रोजगार मंत्रालय की तरफ से ई-श्रम पोर्टल  (e-shram portal) बनाया गया है। जिसे आधार के साथ जोड़ा जाता है।  डेटा में नाम. व्यवसाय, पता, कौशल और शैक्षिक योग्यता के साथ परिवार का विवरण शामिल होता है। ताकि योजना के लाभार्थि की रोजगार की क्षमता की जाना जा सकें। जिससें सरकार की तरफ अलग-अलग वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को उन तक पहुचाया जा सकें। ये अब तक पहला पोर्टल है जिसमें प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों आदि सहित असंगठित श्रमिकों का डेटाबेस है। इसमें 30 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र के  कामगारों की जानकारी एकत्रित करना है। ताकि उनको बेहतर योजनाओं को बनाया जा सकें। और उनकों समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकें।

ई-श्रम योजानां (e-Shram Yojna) का लाभ लेने के लिए पात्रताः- 

ई-श्रम योजानां (eShram Yojna) का लाभ लेने के लिए निम्न मानकों का पूरा करना जरुरी है।
  • पंजीकरण करने वाला व्यक्ति एक असंगठित कार्यकर्ता या असंगठित श्रमिक होना चाहिए।
  • पंजीकरण करने वाला व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में एक स्व-नियोजित श्रमिक या मजदूर कर्मचारी होना चाहिए।
  • पंजीकरण करने वाले व्यक्ति की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • ईपीएफओ या ईएसआईसी या एनपीएस का सदस्य नही होना चाहिए.
  • आयकर दाता नही होना चाहिए।
अगर पंजीकरण करने वाला व्यक्ति इस सब मानकों को पूरा करता है तो श्रम और रोजगार मंत्रालय ई-श्रम योजानां (e-Shram Yojna ) में आवेदन करने वालों के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) कार्ड जारी करता है। जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वो ई-श्रम योजानां (e-Shram Yojna ) पोर्टल पर स्व-पंजीकरण भी कर सकता है।

पंजीकरण के आवश्यक दस्तावेजः-

ई-श्रम योजानां (eShram Yojna) पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निम्म दस्तावेज की आवश्यकता है।
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर.
  • जिसक आवेदनकर्ता के पास मोबाइल नंबर नही है  वो पास के सीएससी पर जा सकता है औऱ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकर करवा सकता है।
  • आईएफएससी कोड के साथ बैंक खाता।

e-shram card registration online up

घर से करें आवेदनः-
ई-श्रम योजानां (e-Shram Yojna ) पोर्टल पर आप स्वय से आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न चरणों में आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपकों सरकार की आधिकारीक वेबसाइट  register.eshram.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन का ऑपशन का चयन करना है।
  • अगला पेज खुलने पर आपकों अपना नंबर डालना पड़ेगा। जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • इसके बाद आपको ईपीएफओ और ईएसआईसी के लिए हां या नही के विकल्प का चयन करना होगा।
  • सेंड ओटोपी पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करेें।
  • आपके सामने खुले फॅार्म को भरना होगा।
  • फिर सभी दस्तावेज भरने के बाद उसे अपलोड करने होंगे।
  • अब आपका पंजीकरण पूरा हो चूका है।

ई श्रमिकों को मिलता है इन 12 योजनाओं का फायदाः-

  1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।
  2. प्रधानमंत्री आवाल योजना।
  3. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना।
  4. अटल पेंशन योजना
  5. राष्ट्रीय पेंशन योजना।
  6. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।
  7. आयुष्मान भारत योजना.
  8. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना.
  9. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना।
  10. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  11. महामारी अकाल के दौरान बांटी जाने वाली सहायता का लाभ
  12. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनां।
निष्कर्ष-

इस पोस्ट में हमने जाना कि ई-श्रम कार्ड के लिए क्या योग्यता है व आप पंजीकरण कैसे कर सकते है। इसके साथ ही हमने जाना कि इस योजना के फायदे क्या है और पैसा कब आपके अकाउंट में आएगा। इससे जुड़ा हुआ और कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

Raed More_

घर बैठे डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें (Graduation from distance learning)

distance learning se graduation kaise karen Previous post घर बैठे डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें (Graduation from distance learning)
kgf chapter 3 Next post KGF निर्माता विजय किर्गंदुर ने बताया KGF Chapter 3 कब हो रही रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published.