
लखनऊ:- देश की सबसे बड़ी विधानसभा UP Vidhan sabha अब E-vidhan sabha हो चुकी है। यानी इस बार 18वी विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह से डिजिटल होगी। सदन के सदस्यों के परीक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज E-vidhan sabha के प्रबोधन और प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इस कार्यक्रम में ओम बिरला के साथ यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, CM Yogi, सदन के नेता प्रतिपक्ष Akhilesh Yadav मौजूद रहे।
E-vidhan sabha : कार्यक्रम के दौरान CM Yogi का बयान
सीएम योगी ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि हम यहां उत्तरप्रदेश के 25 करोड़ जनता के हित के लिए चिंतन मनन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप शासन को तकनीकी से जोड़ने का कार्य हो रहा है। तकनीकी के माध्यम से डीबीटी के माध्यम से शासन का लाभ आमजनमानस को दिया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष को भी धन्यवाद जिन्होंने यहां आकर इस कार्यक्रम को सराहा है। विपक्ष के द्वारा उठाये गए सवाल आलोचनात्मक जरूर होते हैं लेकिन ये सीधे 25 करोड़ जनता के हित के लिए भी होते हैं।
E-vidhan sabha की हुई शुरुआत, UP Vidhan sabha बनी हाईटेक
- प्रधानमंत्री जी के डिजिटली मिशन को बढ़ाते हुए वन नेशन वन एप्लिकेशन कार्यक्रम के तहत बढ़ाया जा रहा है।
- शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में आपकी बड़ी भूमिका होती है।
- PM ने हमेशा तकनीकी को बढ़ावा दिया।
- हम जनता के हितों के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
- नेता प्रतिपक्ष के इस सहयोग और कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
- हमने 2 वर्ष पहले ही पेपरलेस बजट को प्रस्तुत कर लिया था।
- प्रधानमंत्री के वन नेशन वन एप्लिकेशन कार्यक्रम के तहत हमारी विधानसभा ई-विधान के तहत काम करेगी।
- अब आपको बहुत मोटा बैग लाने की जरूरत नही होगी,इस ई विधान कार्यक्रम के माध्यम से आपका काम अब सरल होने जा रहा है।
- तकनीकी को आम जनमानस के कल्याण के लिए करने के लिए ये सकारात्मक प्रयास शुरू किया जा रहा है।
- लोकसभा अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन यहां 2 वर्ष बाद हो रहा है हम इनके भी आभारी हैं।