
लखनऊ: हजरतगंज के प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल में आग लग गई है। प्रिंस मार्केट में बड़ी संख्या में कपड़ों की दुकान के साथ चलती है कई कोचिंग। मिली सूचना के मुताबिक प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर मौजूद एक कोचिंग मे आग लगी है। और कुछ बच्चों के फसें होने की भी सूचना मिल रही है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़िया और कर्मचारी पहुच चुके है और आग को काबू में करने के साथ फंसे हुए बच्चों को निकालने का प्रयास कर रहे है।