GT vs RR IPL 2022 Final : कौन जीत सकता है ये मैच,किसका पलड़ा है भारी?

GT vs RR IPL 2022 Final

GT vs RR IPL 2022 Final : कल रविवार को अहमदाबाद गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Rajasthan Royals vs Gujarat Titans [GT vs RR] के बीच IPL 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा, यानी कल की शाम IPL के नाम होने वाली है। इस सीज़न की बात करें तो कुल 10 टीमों ने इस सीजन में हिस्सा लिया था  लेकिन अब अंत में सिर्फ 2 ही टीमें इस खिताब को हासिल करने के लिए मैदान में बची हैं।

GT vs RR : कैसे पहुंची दोनों टीमे Final में

दोनों टीमों की बात करें तो लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ शीर्ष पर का बीज है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने नौ मैच जीतकर 18 अंक पाए हैं जिससे वह दूसरे स्थान पर हैं अब यह दोनों टीम [GT vs RR] IPL Final के कड़े मुकाबले में भिड़ने वाली है। हालांकि बात करें गुजरात टाइटंस की तो IPL प्लेऑफ मैच के दौरान उसने राजस्थान रॉयल्स को पटकन दे दी थी अब देखना यह होगा कि फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस या कारनामा दौर आती है जायल राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की हार का बदला इस फाइनल मैच में लेती है।

Gujarat Titans टीम की है दावेदारी? GT vs RR

वैसे तो देखा जाए क्रिकेट अनिश्चितता ओं का गेम है यहां कुछ भी किसी पल भी घट सकता है। लेकिन बात करें इस आईपीएल 2022 के पूरे सीजन की तो अभी तक इस सीजन में गुजरात टाइटंस का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई देता है। बात करें तो इस पूरे सीज़न की तो गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है.जिसका श्रेय टीम के कप्तान को भी जाता है.[GT vs RR] इस मुकाबले में भी सबकी नज़र एक बार फिर कप्तान पर ही होगी.

Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस में पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर Hardik Pandya ने इस सीजन में तो बतौर कप्तान के रूप में कहर ही बरपा दिया है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी उनका प्रदर्शन बड़े से बड़े कप्तानों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर चुका है। हार्दिक ने इस सीजन में कुल 14 मैचों में 45.30 की औसत से शानदार 453 रन बनाए हैं और वही गेंदबाजी में भी 26.3 ओवर फेंककर 5 विकेट ही झटक चुके हैं।

Rashid Khan

अफगानिस्तान के जादुई युवा स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने IPL 2022 के सीजन में कुल 15 मैचों मैं 6.73 के इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लेकर विपक्षी टीम को हमेशा से मुश्किल में डाला है. यही नहीं अब तो वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी अपनी टीम को मैच जिताने में सक्षम हो चुके हैं क्योंकि इस सीजन में 206 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से वह रन बना रहे हैं, जिसमें वह 9 शानदार छक्के भी जुड़ चुके हैं और वह इस मुकाबले में अपना कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

GT vs RR : 14 साल बाद इतिहास दोहराने को तैयार Rajasthan Royals

IPL का पहला खिताब अपने नाम करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स करीब 14 साल के बाद एक बार फिर से आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टीम ने अपना पहला खिताब 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था और अब टीम की नजर दोबारा इतिहास दोहराने में टिकी हुई है। बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपने दम पर किसी भी वक्त मैच को अपनी ओर खींच सकते हैं।

Jos Buttler

पूरे आईपीएल सीजन 2022 मैं अपनी धाकड़ सलामी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने वाले बल्लेबाज जॉस बटलर ले इस सीजन में सब को अपना दीवाना बना दिया है। आई पी एल 2022 में अब तक वाह चार शतक लगा चुके हैं और इस मामले में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर चुके हैं। इस सीजन में कुल 16 मैचों में 151 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 824 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने प्लेऑफ में ही 195 रन बना दिए हैं। जाहिर है Buttler इस समय अपने पूरे फॉर्म में बने हुए हैं और इस परिस्थिति में कोई भी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेगा क्योंकि वह इस सीजन में हर गेंदबाज के लिए सिर्फ खतरा ही साबित हुए हैं।

Yuzvendra Chahal

IPL सीजन 2022 में चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले स्पिनर हैं और तो और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में कुछ हद तक चहल का भी बड़ा योगदान रहा है.Yuzvendra Chahal ने 16 मैचों में 26 विकेट लेकर इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह दूसरे गेंदबाज हैं। चहल भले ही प्लेऑफ में अपनी फिरकी का जादू नहीं दिखा पाए लेकिन फिर भी लीग स्टेज की बात की जाए तो वहां उन्होंने अपना रोल अच्छी तरह से निभाया था।

Note :- रविवार शाम 29 May को GT vs RR IPL का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 pm पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की किस टीम की दावेदारी कल के GT vs RR मैच में मजबूत होगी.उम्मीद है यह आर्टिकल आपको ज़रूर पसंद आया होगा.

Read More:-IPL-2022 में अभी तक इन बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला…

 

cm-yogi-released-veer-savarkars-book Previous post Lucknow: पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में CM योगी ने ‘वीर सावरकर’ को लेकर कही ये बड़ी बातें
Next post 5 जून को मगहर में राष्ट्रपति का आगमन, योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published.