
अहमदाबादः- Gujrat Vidhansabha Chunav 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने आज गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दिया। पिछली बार की तरह ही इस बार भी गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दुसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होंगी।
आगामी 1 दिसंबर और 5 दिंसबर को होने वाले गुजरात विधानसभा Gujrat Vidhansabha Chunav में 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 4.6 लाख नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जो़ड़ा गया है।
मोबाइल एप के जरिए कोई भी नागरिक कर सकता है शिकायत
चुनाव आयोग ने कहा है कि CVigil मोबाइल एप के जरिए कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग को शिकायत कर सकता है किसी भी गड़बड़ी को लेकर, 100 मिनट में रिजल्ट मिलेगा।