
IND vs ENG 2nd T20 : पहले टी-20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया 9 जुलाई को 3 मैचों कि इस T20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए Birmingham के Edgbaston मैदान में उतरेगी। वहीँ IND vs ENG 2nd T20 के इस मुकाबले में टीम इंडिया का मकसद इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने का होगा तो वही दूसरी तरफ मेजबान टीम इंग्लैंड इस मुकाबले में भारत को ह;राकर सीरीज में बनी रहना चाहेगी।
IND vs ENG : टीम इंडिया को 1-0 की बढत
दो टेस्ट मैच व तीन t20 और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर आई टीम इंडिया ने जहां टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में मेजबान टीम को हराकर 1-0 की बढ़त सीरीज में बना ली है। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम की नज़र दूसरे मुकाबले पर है,जिसमे जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी.
IND vs ENG T20 2022 Match Schedule & Venue
1st T20 – 7 July 7: pm {The Rose Bowl, Southampton} Result : India won by 50 Runs…
2nd T20 – 9 July 7: pm {Edgbaston, Birmingham}
3rd T20 – 10July 7: pm {Trent Bridge, Nottingham}
IND vs ENG T20 पिच रिपोर्ट :
अल्बेस्टर की पिच का स्वभाव बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतर रहा है जहां गेंदबाजों को शुरुआती चरण के दौरान अच्छी स्पीड प्राप्त होती है तो वही बल्लेबाजों की बात करें तो जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच पर बल्लेबाजी करना भी आसान हो जाएगा।
1st Inning का औसत स्कोर :
सीरीज के दूसरे मुकाबले की बात करें तो बर्मिंघम सिटी के एजबेस्टर मैदान की पिच नेचुरल सरफेस है जिसमे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है। वही बात करें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के औसत स्कोर की तो वह 160 रन रहा है और इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम ने अधिकांश बार बल्लेबाजी करने का ही फैसला लिया है।
चेसिंग टीम का रिकॉर्ड :
नेचुरल सरफेस पिच होने की वजह से जहां गेंदबाजों को शुरुआती चरण में मदद मिलती है तो वही बाद में यह बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है जिससे कि चेंज करने वाली टीम को लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर बात करें इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम के रिकॉर्ड की तो अभी तक इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम ने 58% मुकाबले इस मैदान पर जीते हैं।
IND vs ENG T20 : टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज
पहले टी-20 मुकाबले में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के लिए टीम में बदलाव करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी वापस आ चुके हैं और जिससे कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस दूसरे मुकाबले में अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, जैसे कि – ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी आज के इस मुकाबले में टीम में नजर आ सकते हैं।
ये रही IND vs ENG 2nd T20 मैच की Playing 11
INDIA : Rohit Sharma (c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik (wk), Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal.
ENGLAND : Jason Roy, Jos Buttler (c&wk), Dawid Malan, Liam Livingstone, Moeen Ali, Harry Brook, Sam Curran, Chris Jordan, Matt Parkinson, Reece Topley, Richard Gleeson/Tymal Mills.
Top Picks for Dream 11 Prediction and Fantasy Team
India : Rohit Sharma,Suryakumar Yadav,Hardik Pandya,Jasprit Bumrah
England : Jos Buttler,Moeen Ali,Dawid Malan,Liam Livingstone,Chris Jordan
Dream 11 & Fantasy Team
Batsman :
- Rohit Sharma
- Suryakumar Yadav
- Jos Buttler
- Liam Livingstone
- Dawid Malan
Allrounder :
- Hardik Pandya
- Moeen Ali
- Sam Curran
Bowler :
- Jasprit Bumrah
- Yuzvendra Chahal
- Chris Jordan
Must Read : यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है | yorker ball kaise dala jata hai ?