KGF निर्माता विजय किर्गंदुर ने बताया KGF Chapter 3 कब हो रही रिलीज

kgf chapter 3

साउथ फिल्म KGF 2 की अपार सफलता के बाद इसके निर्माता विजय किर्गंदुर ने KGF Chap 3 को लेकर एक बड़ी योजना बनायीं है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग और रिलीज करने का समय बता दिता है।

KGF और KGF Chapter 2 की अपार सफलता के बाद फिल्म के निर्माताओं ने KGF Chapter 3 को बनाने की बात कही थी। क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया था उसके बाद फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना निर्माताओं के लिए अनिवार्य हो गया था।

KGF 3 निर्माताओं की  योजना

केजीएफ चैप्टर 2 मूवी के चलते बॉलीवुड की अच्छी से अच्छी फिल्मों को भी पटखनी खानी पड़ी। फिर चाहे वो सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म हो या आलिया भट्ट की. लोगों को केजीएफ 2 के धमाल के बाद अब आने वाली केजीएफ 3 से भी कुछ इसी तरह के कारनामे की उम्मीद है। क्योंकि फिल्म के निर्माता विजय किर्गंदुर ने केजीएफ 3 को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह केजीएफ चैप्टर 3 को हॉलीवुड की चर्चित वाहिद मार्बल फ्रेंचाइजी की ही तर्ज पर बनाएंगे। उनके इस बयान ने लोगों के मन में और जिज्ञासा जगा दी है।

कब होगी KGF Chapter 3 की शूटिंग

Kgf2 के धमाल को देखने के बाद अब फैंस और ऑडियंस केजीएफ 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज का समय बता दिया है। फिल्म निर्माता विजय किर्गंदुर ने ये बताया है कि KGF 3 फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के बाद शुरू होने वाली है और वर्ष 2024 में दर्शकों के लिए बॉक्स ऑफिस पर भी लग सकती है।

क्यों देर से शुरू हो रही केजीएफ 3 की शूटिंग

फिल्म निर्माता विजय किर्गंदुर से केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग के शेड्यूल के विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में बताया कि अभी फिल्म के निर्देशक जो कि प्रशांत नील हैं वाह सालार मैं व्यस्त हैं और तो और केजीएफ चैप्टर 3 की लगभग 30 से 35 फ़ीसदी शूटिंग हो गई है और अगले हफ्ते ही फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू होना है। उनके मुताबिक केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग वह इसी साल अक्टूबर से नवंबर तक शुरू कर देंगे।

मार्बल की तर्ज पर हो सकती है केजीएफ

फिल्म केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर फिल्म निर्माता से कई सवाल किए गए जिसमें फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि तीसरे चैप्टर में भी यस मुख्य भूमिका में ही रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस बार हम KGF को मार्वल यूनिवर्स के जैसे ही बनाने का प्लान कर रहे हैं। जिस तरह मार्वल यूनिवर्स में सभी पात्रों की कहानी के लिए अलग-अलग मूवी बनाई गई थी। ठीक वैसे ही हम केजीएफ के पात्रों को प्रजेंट करने के प्लान में हैं। जिससे कि अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचा सके।

KGF Chapter 2 ने कमाए 1180 करोड़ रुपए

14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली केजीएफ चैप्टर 2 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। आपको बता दें फिल्म की मुख्य भूमिका में जस के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और मालविका अविनाश हैं। वहीँ प्रशांत नील के द्वारा निर्देशित केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। KGF- 2 2022 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के बाद से अभी तक फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1180 करोड़ रुपए हो चुका है।

e-shram-card-details Previous post E-Shram Card :  कैसे करें पंजीकरण और देखें स्टेटस ?
mulayam singh Next post क्या आपको पता है चुनाव लड़ने से पहले ही एमएलए (MLA) बन गए थे मुलायम।

Leave a Reply

Your email address will not be published.