जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आये दो पक्ष

jamini-wiwad

लखनऊ। छोटा भरवारा थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ में दो पक्षों के बीच में रास्ते को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। ये विवाद तब और बढ़ गया जब दूसरे पक्ष के द्वारा दिवार खड़ी कर दी गई और रास्ता बंद कर दिया गया।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि कुछ दबंग लोग नाले की जमीन पर कब्ज़ा करके हमारे आने जाने का रास्ता बंद करना चाहते है। इसके साथ ही वे लम्बे समय से भगवान का चबूतरा भी नहीं बनने दे रहे है और आने-जाने के मार्ग पर कब्ज़ा करना चाहते है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ‘दबंगों ने दिवार खड़ी करने की पूरी तैयारी कर ली है और वो किसी भी तरह हमारा वो रास्ता अवरुद्ध करना चाहते है जिससे हम आते-जाते है। जबकि उन्हें पता है कि इसके अलावा हमारे पास और कोई रास्ता नहीं है। यही नहीं हमे लगातार धमकाया भी जा रहा है।’

जानकारी के अनुसार दबंगों ने मौका पाकर दिवार खड़ी करने का प्रयास भी किया था। लेकिन विरोध और समय पर पुलिस में शिकायत करने की वजह से वे सफल नहीं हो पाये। इस पूरे मामले की जानकरी पुलिस को दे दी गयी है और अब FIR दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।

और पढ़ें

IND vs ENG 3rd Odi : भारत ने 5 विकेट से इंग्लैंड को रौंदा, बने ये रिकॉर्ड्स…

e gram swaraj लिंक egramswaraj.gov.in : ई ग्राम स्वराज पोर्टल App download
Ind vs Eng 2nd t20 2022 Previous post IND vs ENG 2nd T20 2022 Playing 11 : टीम में होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी शामिल…
har-ghar-tiranga Next post Independence Day 2022: आज़ादी के रंग में रंगा हर घर और हर व्यक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published.