नर्सिंग कॉलेजों की सूरत बदली जाएगी- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

लखनऊ।  यूपी के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों की दशा सुधारी जाएगी। कॉलेजों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट जारी कर दिया है।

प्रदेश के सात नर्सिंग कॉलेजों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए कॉलेजों ने 9.84 करोड़ रुपये की मांग की थी। शासन ने 7.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे नर्सिंग छात्र-छात्राओं को आधुनिक उपकरणों की मदद से पढ़ाने में मदद मिलेगी।

इन जिलों के कॉलेजों की बदलेगी सूरतः-

राजकीय नर्सिंग कॉलेज कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज व कन्नौज की सूरत बदली जाएगी। इन कॉलेजों में जरूरत के अनुसार उपकरण खरीदे जाएंगे। फर्नीचर व कंज्यूमेबल्स आदि खरीदे जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी लोहिया संस्थान के निदेशक को अधीकृत किया गया है। उपकरणों को खरीदने के लिए स्पेशीफिकेशन डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एनस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ. दीपक मालवीय ने तैयार किया है। जिसे शासन को प्रेषित किया जाने की प्रक्रिया चल रही है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना धरातल पर उतारी जा चुकी है। अब नर्सिंग कॉलेजों को संवारा जाएगा। प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी। वहीं जिन जिलों में नर्सिंग की पढ़ाई हो रही है, उनकी दशा सुधारने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। बजट की कोई कमी नहीं है। अच्छे नर्सिंग छात्रों को तैयार करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Previous post Gujrat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरण में होगा चुनाव.
Next post योगी कैबिनेट बैठक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा को मिली मंजूरी, 22 प्रस्ताव पास

Leave a Reply

Your email address will not be published.