
पेट्रोल- डीजल की कीमत Petrol Diesel Price को मोदी Modi सरकार ने कम कर दिया है। केंद्र सरकार central Government ने बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने के लिए औऱ आम लोगों की जेब पर पेट्रोल- डीजल Petrol Diesel बढ़ती कीमतों के भार को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों Petrol Diesel Price में भारी कमी किया है। जिससे आम लोगों को राहत मिल सकें।
वित्त मंत्री सीतारमण Sitharaman ने बताया है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उत्पाद शुल्क excise duty को कम कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि “हम पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी कर रहे है। जिसके चलते पेट्रोल के उत्पाद शुल्क पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल के उत्पाद शुल्क में 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे है। जिससे पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 9.50 रुपए और डीजल की कीमत प्रति लीटर 7 की कमी आएंगी। इससे केंद्र सरकार के राजस्व पर हर साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का भार आएगा.
गैस सिलेंडर के भी घटे दाम-
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण Finance Sitharaman ने बताया कि सरकार ने उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 2 सौ रुपये प्रति गैस सिलेंडर Cylinder (साल में 12) की सब्सिडी Subsidy देंगी। इससे हमारी घर में रहने वाली महिलाओं और बेटियों को बड़ी मदद मिलेंगी।
महंगाई से भी मिलेगी राहत-
पेट्रोल और डीजल Petrol Diesel Price की कीमतों में जब इजाफा होता है। तो इसका असर केवल पेट्रोल-डीजल तक ही सीमित न रहकर सभी जरुरी चीजों पर अप्रत्यक्ष रुप से पड़ता है। पेट्रोल डीजल के कीमतों में इजाफा होने की वजह से माल का भाड़ा मंहगा हो जाता है। जिस वजह माल की ढुलाई बढ जाती है। और सभी चीजों पर पेट्रोल डीजल की कीमतों का असर दिखने लगता है। चाहें दवाएं हो या फिर सब्जियां। अब उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत Petrol Diesel Price कम होने की वजह से बिना ब्रेक के बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगेगी। औऱ लोगों को थोड़ी राहत मिलेंगी।
पेट्रोल-डीजल के दाम-
मौजूदा वक्त में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो अभी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 प्रति लीटर है। वही डीजल का दाम 96.67 प्रति लीटर है। उत्पाद शुल्क घटाने के बाद पेट्रोल में 9.50 रुपए प्रति लीटर की कमी और डीजल के दाम में 7 रुपए प्रति लीटर की कमी हो जाएगी। जो की आम के लिए एक बड़ी राहत की बात है।
विपक्ष कर था कीमत घटाने की मांग-
पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने देश के अंदर विपक्ष की पार्टियों को सरकार पर हमला करने का मुद्दा दे रखा था। जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर ईंधन की कीमतों को कम करने के लिए दबाव बना रहा था। ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आम लोगों का भी बजट बिगड़ा हुआ है।