
पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में की गयी थी. पहला चरण पूरा होने के बाद अब मोदी सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण (PM Ujjawala yojna 2.0) शुरू किया गया है। जिसके तहत देश के लाखों परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा.
अगर आप भी एलपीजी गैस कनेक्शन फ्री में लेना चाहते है तो PMUY 2.0 के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा. तो आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से.
PM Ujjawala Yojna 2.0 क्या है?
हमारा देश लगातार तरक्की कर रहा है, लेकिन गांव में अभी भी बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास गैस सिलेंडर नहीं है और वे चूल्हे में खाना बनाते है. इससे प्रदुषण के साथ-साथ घर की महिलाओं का स्वास्थ्य भी ख़राब हो रहा था. जिसे देखते हुए पीएम मोदी सरकार ने Ujjwala yojana की शुरुआत की और देश के लाखों परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया. अब एक बार फिर उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने जा रही है।
श्रम विभाग ने जारी की नई E-shram card लिस्ट, ऐसे चेक करे अपना नाम
Ujjwala yojana के तहत सरकार गैस सिलेंडर के साथ सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान करती है। योजना की खास बात यह है कि आपको गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा भी मिलता है। अब आप इस योजना के बारे में जान चुके है, आईये अब जानते है कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
PM Ujjawala yojna 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?
उज्ज्वला योजना (PM Ujjawala yojna 2.0) के तहत नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. इसका लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाना होगा।
अब होम पेज पर PMUY Gas Connection के विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद किसी एक गैस कनेक्शन देने वाली कंपनी का विकल्प चुनें, जैसे HP, Indian आदि.
- अब कनेक्शन का प्रकार, कुछ अपने बारे में जानकारी का विवरण दर्ज करें।
- राज्य एवं जिले को चुनने के बाद सब्मिट पर जाएं।
- समिट के बाद आपके सामने एक फॅार्म आ जाएगा।
- इस फॅार्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और भरें।
- अब मांगे गए दस्तवावेजों (Documents) को स्कैन करके अपलोड करके सब्मिट कर दें।
- इतना करने के बाद आवेदन करने की रसीद को डाउनलोड कर लें.
तो इस तरह आप आसानी से PM Ujjawala yojna 2.0 के लिए आवेदन कर सकते है. आपको ये प्रक्रिया लम्बी लग रही होगी लेकिन ये ज्यादा लम्बी नहीं है. अगर आप खुद नहीं आवेदन करना चाहते है तो नजदीकी सेवा केंद्र जाकर भरवा सकते है.
निष्कर्ष- इस पोस्ट में हमने जाना कि PM Ujjawala yojna 2.0 क्या है और इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे आवेदन कर सकते है. और कोई सवाल इस योजना के बारे में हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है.