prerna up.in student registration and teacher login

prerna up.in student registration and teacher login

Mission Prerna :- उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की बेसिक शिक्षा के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके चलते सरकार ने अनेकों महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। यही नहीं राज्य सरकार की ओर से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने हेतु  मिशन प्रेरणा [Prernaup.in] यानि प्रेरणा पोर्टल की शुरुआत की है।

राज्य में लगभग 16 लाख सरकारी विद्यालयों के बच्चों को प्रेरणा पोर्टल का लाभ मिलेगा, जिसके चलते बच्चों की समझने की शक्ति में वृद्धि होने के साथ-साथ उनके पढ़ने एवं प्रश्नों को हल करने की क्षमता में भी वृद्धि आएगी। सरकार की ऐसी मंशा है कि बच्चों की यदि प्रारंभिक शिक्षा की नींव मजबूत होगी तो उनकी माध्यमिक एवं उच्च स्तर की शिक्षा भी उचित ढंग से हो पाएगी। आपको बता दें यूपी सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा पोर्टल की सहायता से सरकारी विद्यालयों के बच्चों को प्रारंभिक कौशल भी मिलेगा।

प्रेरणा पोर्टल मिशन प्रेरणा क्या है

2 सितंबर 2019 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रेरणा पोर्टल का शुभारंभ हुआ था। यूपी सरकार की इस योजना के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होने का प्रावधान रखा गया है जिसके चलते प्रदेश के 16 लाख सरकारी विद्यालयों के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रेरणा पोर्टल के उद्देश्य

यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना मिशन प्रेरणा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को उच्च गुणवत्ता व मूलभूत शिक्षा प्रदान करना है। बेसिक एजुकेशन विभाग के द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत की गई है। इसकी सहायता से प्रदेश सरकार ऐसे बच्चों को प्रारंभिक कौशल प्रदान करेगी जो देश के सरकारी विद्यालय में शिक्षा ले रहे हैं, जिसमें कक्षा 1 से लेकर पांच तक के छात्रों को ही शामिल किया जाएगा।

मिशन प्रेरणा पोर्टल के लाभ

यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना प्रेरणा पोर्टल से संबंधित होने वाले लाभों के बारे में बात करें तो इसके अनेकों लाभ हैं जैसे कि,

  • यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना मिशन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता में वृद्धि आएगी।
  • पहला पोर्टल योजना के तहत 14 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और समान शिक्षा दी जाएगी।
  • प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रारंभिक कक्षा के छात्र मिशन पैनल के तहत लाभान्वित होंगे।
  • यूपी सरकार द्वारा मिशन पोर्टल की सुविधाओं को ऑनलाइन ही रखा गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके।
  • पोर्टल पर हर सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण लाभार्थी कहीं से भी इस शिक्षण सामग्री का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं लाभार्थी प्रेरणा पोर्टल का प्रयोग घर बैठे ही करने में सक्षम होंगे।

प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें mission Prerna registration

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिस की आधिकारिक वेबसाइट prernaup.in है।

  • प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए मिशन प्रेरणा की आधिकारिक वेबसाइट prernaup.in को अपने ब्राउज़र पर ओपन करें।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • लॉगिन को क्लिक करने के बाद उसमें यूजर नेम और पासवर्ड भरे।
  • स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके करके एक्सेल फाइल डाउनलोड करें
  • डाउनलोड की हुई फाइल को ओपन करें और उसमें संबंधित जानकारी भरें
  • अब पूरी तरह से जानकारी भरने के बाद उसी xl फाइल को तुरंत अपलोड कर दें।
  • इसके बाद शिक्षक आपकी अपलोड की हुई फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टूडेंट कॉर्नर Prernaup.In:

मिशन प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री और शैक्षिक वीडियो आदि हैं। आप नीचे दिए गए steps का पालन करके Study material डाउनलोड कर सकते हैं।

  •  स्टूडेंड्स को सबसे पहले PrernaUP की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाना होगा।
  •   अब Homepage पर जाकर स्टूडेंट कॉर्नर को open करें।
  •  अब आपके सामने 2 विकल्प होंगे इन विकल्पों में से चुनें: –
    • ई-पाठशाला
    •  सीखने की सामग्री
  •  यदि आप ई-पाठशाला पेज को open करेंगे तो उसमे अध्यायों की व्याख्या और Solution तक पहुँचने के लिए कक्षा का चुनाव करें।
  • यदि आप learning material चाहते हैं तो आपको कक्षा, Subject अथवा विषय का चुनाव करना करें।
  • अब सर्च बटन पर क्लीक कर दें।

अब आपकी स्क्रीन पर सभी learning material आपके सामने होंगे, जैसे कि ऑडियो, वीडियो, किताबें, पोस्टर, दस्तावेज़ आदि।

How to edit student detail on Prerna up.in
प्रेरणा यूपी पर स्टूडेंट डिटेल्स को कैसे एडिट करें?

  • इसके लिए आपको पुनः प्रेरणा यूपी डॉट इन वेबसाइट को अपने ब्राउज़र पर खोलना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करके यूजरनेम और अपना पासवर्ड भरना होगा।
  • वहां आपको स्टूडेंट डिटेल पर क्लिक करना होगा।
  • अब वहां पर आपको जो भी डिटेल एडिट करना हो जैसे स्कूल का नाम, स्कूल टाइप, जिला, सत्र, कक्षा उसका चुनाव करके एडिट कर दीजिए।
  • एडिट की हुई जानकारी सही हो जाने के बाद और सिर्फ टू अपडेट पर क्लिक करके सेव कर दीजिए अब आपका डाटा सेव हो जाएगा।

मिशन प्रेरणा पोर्टल पर टीचर कैसे लॉगिन करें

  • सबसे पहले टीचर्स प्रेरणा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट Prerna up.in को ओपन करें उसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर टीचर्स लॉगइन कब दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर सामने आएगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर इस पेज पर दर्ज करना है।
  • पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद एक ओटीपी नंबर आएगा।
  • अब इसको टीवी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना है जिसके बाद शिक्षक लॉगइन कुशलतापूर्वक हो जाएगा।

प्रेरणा पोर्टल पर बैंक डाटा कैसे अपलोड करें

  • सर्वप्रथम आपको Prerna Portal की आधिकारिक वेबसाइट Prerna up.in को अपने ब्राउज़र पर खोलना है इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुला होगा।
  • अब आपको बैंक डाटा अपलोड करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर बैंक डाटा अपलोड के विकल्प पर click कर देना है जिसके बाद
  • login पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई जानकारी आपको भरनी है जैसे कि username, password आदि।
  • अब आपकी स्क्रीन पर टच बोर्ड खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपनी आवश्यकता अनुसार महीनों के अंतराल या धनराशि
  • के विकल्प पर क्लिक करके विवरण को दर्ज करना है।
  • अब आपसे उसमें पूछी गई जानकारी जैसे स्कूल जिला सत्र कक्षा आदि सर्च करने के लिए कहा जाएगा जो कि आपको दर्ज करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन के विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक एक्सेल फाइल होगी जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल में आपको आवश्यक विवरण दर्ज कर देने हैं।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको उसी एक्सेल शीट को वही अपलोड करके प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपका आप बैंक डाटा अपलोड हो जाएगा।

Mission Prerna Mobile App

हमने आपको मिशन प्रेरणा पोर्टल UP की वेबसाइट Prerna up.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसके बारे में आपको ऊपर बता दिया है,लेकिन इसके अलावा आप इसकी Mobile App भी डाउनलोड करके वहां से भी रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना होगा ये हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile पर Google Play Store पर जाना होगा।
  • फिर प्लेस्टोर ओपन होने पर  prerna uttar pradesh सर्च करें।
  • इसमें आपको कई apps नज़र आएंगे लेकिन आपको इसमें सबसे पहले नंबर के एप्प पर क्लिक करना है।
  • अब install बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके फ़ोन में Mission Prerna mobile app download हो जायेगा।
  • इस तरह से आप मिशन प्रेरणा mobile app download करके यहाँ से भी login कर सकते हैं।

Mission Prerna Helpline Number

हमने आपको अपने इस आर्टिकल में मिशन प्रेरणा portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी तो दे दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं।जहाँ आपकी समस्या का समाधान भी हो जायेगा। Helpline Number कुछ इस प्रकार है :-

Mission Prerna Address:
Basic Education Directorate,
Nishat Ganj, 226007,
PhoneNo :1800-1800-666
 Mail: upefaspo@sgmail.com
website : www.prernaup.in

निष्कर्ष :- आज हमने आपको इस आर्टिकल में यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना मिशन प्रेरणा पोर्टल के बारे में अवगत कराया की प्रेरणा पोर्टल क्या है?मिशन प्रेरणा पोर्टल के लाभ क्या हैं? और Mission Prerna Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? तो यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस जानकरी को दूसरों तक भी साझा करें।

यह भी पढ़ें :- E-Shram Card :  कैसे करें पंजीकरण और देखें स्टेटस ?

punjabi-singer-sidhu-moose-wala-shot-dead Previous post पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला की गोली मारकर हत्या
Next post Biennial Election: BJP ने जारी किया राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची, लक्ष्मीकांत बाजपेयी का नाम शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.