5 जून को मगहर में राष्ट्रपति का आगमन, योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

संत कबीर की साधना स्थली पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश, अचकू सरुक्षा व्यवस्था के बीच न होने पाए किसी को दिक्कत, मगहर में 5 जनू को राष्ट्रपति की भव्य अगवानी को लेकर सीएम ने दिए निर्देश

मगहर (संत कबीरनगर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महान समाज सुधारक
संत कबीर की साधना स्थली मगहर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं के 5 जनू के कार्यक्रम की तैयारियों जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय रहते सभी कार्य पर्णू कर लिए जाएं। अचकू सरुक्षा व्यवस्था के बीच किसी को भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सीएम योगी रविवार दोपहर मगहर पहुंचे। उन्होंने संत कबीर की समाधि स्थली पर जाकर अपनी श्रद्धा निवेदित की। साथ ही राष्ट्रपति के यहां आने को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी ली।

सीएम योगी ने कहा कि संत कबीरनगर में राष्ट्रपति का आगमन बहुत महत्वपूर्ण और सौभाग्य की बात है। उनके कार्यक्रम को लेकर किसी भी स्तर पर चकू नहीं होनी चाहिए।अधिकारियों को निर्देशित किया कि हमें राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करनी है। मगहर में सीएम ने संत कबीर की साधना स्थली कबीर चौरा का सघन भ्रमण व निरीक्षण कर सरुक्षा और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में हुई तैयारियों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों से जड़ुे हर पहलू को खदु परखा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बठकै कर अब तक
हुए इंतजामों की समीक्षा की।

5 जनू को संत कबीर की धरा पर आएंगे राष्ट्रपतिः-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं 5 जनू को संत कबीर की धरा पर मगहर आएंगे। संत कबीर की समाधि पर मत्था टेकने के साथ ही वह यहां संत कबीर अकादमी व शोध संस्थान तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पणर्प करेंगे। कबीर की साधना स्थली को पर्यटनर्य केंद्र के रूप में विकसित कर रही योगी सरकार, योगी सरकार संत कबीर की साधना स्थली को महत्वपर्णू पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। इसके दृष्टिगत यहां संतकबीर अकादमी, शोध संस्थान, गजवे, पार्क, म्यरलू गैलरी, इग्जीविशन सटरें ,पाथवे, कैफेटेरिया, लाइफ एंड साउंड, व्याख्यान केंद्र, घाटों का विकास, संगीतमय फव्वारा, प्रदर्शनी क्षेत्र, सार्वजनिक सविुधाए, मार्ग, प्रदर्शनी गलियारा, प्रकाश व ध्वनि कार्यक्रम, सोलर लाइटें, रंगीन रोशनी, चहारदीवारी, स्मारकों की रोशनी, हाई मास्टर लाइट, नावें, दुकानें, बोटिगं के समय सरुक्षा उपकरण, बेंच,
कूड़दाने , पार्को की ग्रीनरी आदि कार्य कराए गए हैं।

GT vs RR IPL 2022 Final Previous post GT vs RR IPL 2022 Final : कौन जीत सकता है ये मैच,किसका पलड़ा है भारी?
Next post सीएम योगी बोले 24 के चुनाव में 75 सीटों का लक्ष्य.

Leave a Reply

Your email address will not be published.