RBSE Rajasthan Board 5th,8th Result : रिजल्ट हुआ जारी, सबसे पहले यहाँ से स्टूडेंट्स देखें परिणाम

RBSE-Rajasthan-Board-5th-8th-Result

students का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है, क्योंकि राजस्थान बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी कर दिए गए है। कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड के छात्र परिणाम आरबीएसई की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे. कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक करने के लिए लिंक अपडेट हो जायेगा।

उत्तीर्ण प्रतिशत

इस साल 2022 में RBSE 5वीं परीक्षा में 93.8% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है.

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 94 प्रतिशत
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.6 प्रतिशत

RBSE class 5th result 2022: शिक्षा मंत्री ने की रिजल्ट की घोषणा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा आरबीएसई कक्षा 8 का परिणाम घोषित किया गया. इस साल बोर्ड ने 93.8% पास प्रतिशत दर्ज किया.छात्र इसका परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जा कर देख सकते है।

RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022: ऑनलाइन ऐसे करें रिजल्ट चेक और डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आपको ‘रिजल्ट 2022 दिख जायेगा
स्टेप 3: इस पर क्लीक करने के बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे।
स्टेप 4: अब बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5: अब आपके सामने परिणाम दिखाई देगा, यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से और सबसे पहले RBSE Rajasthan Board 5th,8th Result चेक कर सकते है।

आस-पास-कहाँ-कहाँ- रेस्टोरेंट-मौजूद-हैं Previous post आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं | Aas Pas Kahan-Kahan Restauant Maujud Hai ?
e-gram swaraj portal Next post e gram swaraj लिंक egramswaraj.gov.in : ई ग्राम स्वराज पोर्टल App download

Leave a Reply

Your email address will not be published.