Mithali-Raj
खेल

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

पिछले कुछ सालों की बात करें तो महिला क्रिकेट की लोकप्रियता पूरे विश्व में देखी गई है। जहां तक की भारत में भी महिला क्रिकेट देखने वालों में तेजी से वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं महिला क्रिकेट में कई ऐसी उम्दा खिलाड़ी हैं जो कई रिकॉर्ड बना रही है और कई रिकॉर्ड तोड़ भी रही हैं, जिसके चलते दिन-प्रतिदिन महिला खिलाड़ी नई-नई ऊंचाइयों को छूती जा रही है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का है। ये रिकॉर्ड बनाने वाली खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान बल्लेबाज़ मिताली राज है। बता दें की मिताली राज ने 12 मार्च 2021 को 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली देश की पहली और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं।

Mithali-Raj

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

मिताली राज (Mithali Raj) भारत की सबसे लोकप्रिय महिला क्रिकेट खिलाड़ी में से एक हैं और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर में अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होकर दुनिया में अपना नाम बनाया है। उनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। इनका पूरा नाम Mithali Dorai Raj है और इनके पिता का नाम Dorai Raj और माता का नाम लीला राज है। मिताली ने अपने स्कूल की पढाई हैदराबाद से की जबकि उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई Kasturba Gandhi Junior College, सिकंदराबाद से की। मिताली बचपन से ही क्रिकेट खेलने की शौकीन थी और अपना क्रिकेट करियर शुरू करने से पहले वे एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थीं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली राज का क्रिकेट करियर :

मिताली राज एक महान भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेलते हुए पूरे देश का नाम रौशन किया है। मिताली बल्लेबाज के साथ-साथ  विकेटकीपर भी हैं। मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। मिताली राज ने 1999 में अपनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे अपने टीम के साथ अनेक टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों में शामिल हुईं। मिताली ने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट और सीरीज में भाग लिया है जैसे कि विश्व कप, आइसीसी महिला वर्ल्ड कप, एशिया कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आदि। आपको बता दें की मिताली राज ने जब अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था तब वह सिर्फ 17 साल की थी। इतना ही नहीं आज मिताली राज महिला क्रिकेट जगत की वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर फोर्मेट में अपना डंका बजाया है.

महिला खिलाड़ी मिताली राज के वर्ल्ड रिकार्ड्स :

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं और उन्होंने काफी लम्बे समय तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेत्रत्व किया. इस दौरान अपने करियर में उन्होंने बहुत सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाये हैं जिनमे से कुछ तो अभी तक कोई भी खिलाडी तोड़ भी नहीं पाया है। आज अपने इस आर्टिकल में हम सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली राज के वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में बताएँगे.

सबसे-ज्यादा-रन-बनाने-वाली-महिला-खिलाड़ी

मिताली राज दुनिया की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी होने के साथ-साथ इकलौती ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे अधिक वनडे मैचों में कप्तानी की है. मिताली ने 150 से अधिक वनडे मैच में भारतीय टीम की कमान संभल चुकी हैं.मिताली ने वनडे फॉर्मेट में अपना पहला शतक सिर्फ 16 साल की उम्र में ही बनाया था और वे इस फील्ड में सबसे तेजी से 1,000, 2,000, 3,000, 4,000, 5,000, 6,000, 7,000, 8,000, 9,000 और 10,000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. इसके अलावा मिताली ने अपने क्रिकेट करियर में अनेकों रिकार्ड्स दर्ज कियें हैं जो इस प्रकार हैं :-

  • सबसे ज्यादा शतक: मिताली राज ने ODI में 7 शतक जड़े हैं।
  • मिताली लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज हैं.
  • सबसे ज्यादा रन: मिताली राज ने ODI में 125* रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है।
  • सबसे ज्यादा रनों का औसत: मिताली राज का ODI में रनों का औसत 51.68 है।
  • सबसे ज्यादा 50+: मिताली राज ने ODI में 52 बार 50 या उससे अधिक के स्कोर बनाए हैं।
  • सबसे ज्यादा चौकों: मिताली राज ने ODI में कुल 730 चौकों का आंकड़ा बनाया है।
  • सबसे ज्यादा छक्कों: मिताली राज ने ODI में कुल 59 छक्कों का आंकड़ा बनाया है।
  • सबसे ज्यादा मैच: मिताली राज ने ODI में कुल 232 मैच खेले हैं।
  • मिताली राज अपने पहले ही मैच में शतक बनानेे वाली एक मात्र महिला खिलाड़ी है.
  • वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी है।
  • मिताली ने सबसे ज्यादा 150 से अधिक वनडे मैच में कप्तानी की है.
  • मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं.
  • मिताली राज के नाम 89 मैचों  में जीत यानी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है.

मिताली राज खेल रत्न से सम्मानित :

महान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज को 13 नवंबर साल 2021 को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सबसे उच्च स्तरीय खेल पुरस्कार है और इससे मिताली राज को सम्मानित होना उनकी महान प्रतिभा और योगदान का प्रतीक है। मिताली देश की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा मिताली राज को उनकी क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 21 सितम्बर साल 2004 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सफल कप्तान भी रह चुकी हैं और उन्होंने अपने करियर में बहुत सारे ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी :

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सफल कप्तान रह चुकी महान खिलाड़ी मिताली राज ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। मिताली के क्रिकेट करियर के सफ़र की बात करें तो वह काफी शानदार रहा है। बात करें तो मिथाली राज ने अपना वनडे डेब्यू 26 जून 1999 में खेला था। उन्होंने तब खास चमक नहीं दिखाई थी, लेकिन उन्होंने बाद में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू के बाद से कुल 232 एकदिवसीय मैचों (One Day International) की 211 पारियों में 7805 रन बनाए हैं। वहीँ दूसरी ओर बात करें तो वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स हैं। उन्होंने 191 मैचों की 180 पारियों में 5,992 रन बनाए हैं। वह अपने करियर के दौरान विभिन्न टूर्नामेंट्स में इंग्लैंड की कप्तान भी रहीं। इनमें से कुछ अहम टूर्नामेंट विश्व कप और आइसीसी महिला विश्व कप शामिल हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी :

वनडे के बाद अब बात आती है टेस्ट क्रिकेट (International Test cricket) तो महिला क्रिकेट में इस फोर्मेट की शुरुआत इंग्लैंड (w) vs ऑस्ट्रेलिया(w) के मैच से हुई थी.इस मैच के बाद से दुनियाभर की बहुत साड़ी टीमों के बीच मैच खेले गए हैं,जिसमे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला ख़िलाड़ी का नाम JA Brittin है.जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर के दौरान 27 मैच की 42 पारियों में सर्वाधिक 1935 रन बनाये हैं. JA Brittin महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ख़िलाड़ी हैं.
mithali-raj-cricketer

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी :

आजकल के दौर में दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय T20 क्रिकेट हो गई है, जहां तक की पूरी दुनियाभर में T20 क्रिकेट की अनेकों लीग खेली जाती हैं। अभी हाल ही में भारत में वूमेन आईपीएल खेली गई थी। जिसके बाद से लोग महिला क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करने लगे हैं। T20 international cricket में  भी कुछ ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना पूरा दमखम दिखाया है। अब बात आती है महिला T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है तो, वे कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी Suzie Bates है जिन्होंने 129 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 126 पारियां खेलकर 3511 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 22 अर्धशतक व 1 शतक भी लगाया है। वही दूसरे नंबर पर West Indies की Stafanie Taylor है जिन्होंने 111 मैच की 109 पारियों में 3121 रन बनाए हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी :

वहीँ अब बात आती है की दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है तो फिर इस लिहाज से महिला T20 और एक दिवसीय व टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर देखा जाए तो इन तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी महान बल्लेबाज मिताली राज के नाम ये रिकॉर्ड हैं. जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा कुल 10868 रन बनाए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान खिलाड़ी मिताली राज दुनिया की एकमात्र ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया है और यह खिताब अभी तक उनके नाम हैं।
सबसे-ज्यादा-रन-बनाने-वाली-महिला-खिलाड़ी-का-नाम
वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं जिन्होंने महिला क्रिकेट इतिहास में कुल 10273 रन बनाए हैं। जिसमे 23 टेस्ट मैच, 191 वन डे इंटरनेशनल मैच और 95 टी20 मैच शामिल हैं। चार्लोट एडवर्ड्स ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी होने के साथ-साथ, सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं। चार्लोट एडवर्ड्स ने विश्व कप में अपनी टीम के साथ दो बार विजय दर्ज की है। पहली बार 2009 में जब इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था तो दूसरी बार 2017 में इंग्लैंड टीम को अपनी ओर से कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक ले जाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है और उन्होंने कौन-कौन से रेकॉर्ड बनायें है. इसके साथ ही हमने जाना कि उन्हें कौन से अवार्ड्स मिले हुए हैं. इस पोस्ट से जुड़ा हुआ आपका और कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कंमेंट करके पूछ सकतें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *