Yasin Malik के सपोर्ट में Shahid Afridi, Amit Mishra ने की बोलती बंद…

Yasin Malik Shahid afridi

अपने ट्वीट और भड़काऊ बयानों को लेकर हमेशा से विवादों में रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi ने एक बार फिर से एक भड़काऊ Tweet किया है यह ट्विट उन्होंने Yasin Malik के सपोर्ट में किया है। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर Amit Mishra ने उन्हें करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है।

टेरर फंडिंग केस में Yasin Malik को हुई सजा

पूर्व आतंकवादी व जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी Yasin Malik को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले NIA ने यासीन को लेकर फांसी की मांग की थी लेकिन इसके बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें Yasin Malik को दो मामलों में उम्र कैद की सजा हुई है जिसमें 5 मामले तो ऐसे हैं जिसमें वह 10 साल की सजा मिली है और तो और सभी सजाएं एक साथ चलेंगी, जिसके चलते कुल मिलाकर उसकी सजा उम्र कैद हो गई है इस तरह पूरी उम्र Yasin Malik को जेल में ही सजा काटनी पड़ेगी।

Shahid Afridi ने किया भड़काऊ Tweet

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर Shahid Afridi ने एक बार फिर भड़काऊ ट्वीट किया है इस बार उनका यह ट्वीट टेरर फंडिंग मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले यासीन मलिक के सपोर्ट में किया है। अफरीदी ने ट्वीट करके लिखा कि, ”जिस तरह भारत कश्मीर में मानवाधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश करता आ रहा है उसका कोई मतलब नहीं है। यासीन मलिक के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगा देने से कश्मीर की आजादी के संघर्ष को नहीं रोका जा सकता वह कश्मीर के लीडर्स के खिलाफ इस तरह के अवैध ट्रेल्स को लेकर मैं यूएन से अपील करता हूं कि वह इस मामले का नोटिस लें।”

Gyanvapi Masjid case study : कैसे सुलझ सकता है ये विवाद?

Amit Mishra ने ट्वीट करके Afridi को दिया करारा जवाब

Afridi का इस भड़काऊ ट्वीट पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने करारा जवाब दिया है Amit Mishra ने ट्वीट करके शाहिद अफरीदी को यह लिखा कि प्रिय शाहिद अफरीदी उसने कोर्ट रूम में खुद को दोषी कबूल किया है इस मामले में आपकी बर्थ डेट की तरह सब कुछ मिस लीडिंग नहीं हो सकता है।

 

UP Vidhan sabha Previous post UP Vidhan sabha में तीखी नोकझोंक,डिप्टी CM केशव और Akhilesh Yadav भिड़े
UP Budget 2022 Next post Live Update UP Budget 2022 Highlight

Leave a Reply

Your email address will not be published.