
Kashmiri Pandit Killing : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जिसके चलते जम्मू कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित की निर्मम हत्या कर दी गई है। आतंकियों ने महिला शिक्षक की निर्मम हत्या कर फिर से एक बार जम्मू कश्मीर में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। पिछले 20 दिनों की बात की जाए तो इस Target Killing में आतंकवादियों ने इसी तरह दूसरी घटना को अंजाम दिया है जिसमें किसी नागरिक को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अक्टूबर से शुरू हुई Target Killing
देखा जाए तो अभी तक आर्टिकल 370 हटने के बाद चार कश्मीरी पंडित आतंकियों का निशाना बने हैं जबकि 14 हिंदू आतंकी हमलों में मारे गए हैं। इस टारगेट किलिंग में 5 दिनों में 7 नागरिकों की हत्या हुई है जिनमें से एक कश्मीरी पंडित एक शेर और एक प्रवासी हिंदू शामिल है जो कि यहां पर कामकाज की तलाश में आए हुए थे। यह Target Killing अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी जिसमें शनिवार को ही आतंकियों ने अलीजान रोड पर स्थित एवरब्रिज पर एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर जान ले ली थी। इससे पहले राहुल और अब इस महिला टीचर की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
स्कूल टीचर के सिर में मारी गई गोली
36 वर्षीय हाई स्कूल की टीचर रजनी बाला को आतंकियों ने कई गोलियां दागी,जिसमें टीचर के सिर में भी गोली लगी है। कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में या घटना घटित हुई है जहां के प्रधान ने बताया कि यह घटना सुबह 10:00 बजे की है जिसमें देखा गया कि एक टीचर के सिर में गोली लगी है और उसे दूसरे अध्यापकों की मदद से उठाया गया फिर पुलिस को सूचना दी गई। महिला टीचर को अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया आपको बता दें इससे पहले 12 मई को भी एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की आतंकवादियों ने उसके ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
हत्याओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल दोनों हाई अलर्ट पर हैं, इसके बाद पुलिस ने यह भी कहा है कि पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें से मारे गए आतंकवादियों में 2 आम नागरिकों की हत्या करने वाले भी आतंकवादी शामिल थे।
Read More:-