Texas School Shooting: भारी Firing से दहला America,19 बच्चे सहित 23 की मौत

texas shooting america

Texas School Shooting : अमेरिका के Texas शहर से एक काफी दुखद घटना सामने आई है, जहां मंगलवार की सुबह को एक प्राथमिक स्कूल में भारी गोलीबारी के दौरान 19 बच्चे समेत कुल 23 लोगों की जान चली गई। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में इस खूंखार हमलावर को मार गिराया, जोकि 18 वर्ष का एक युवक था जिसने की स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी करके 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। आपको बता दें स्कूल में फायरिंग करने से पहले हमलावर ने अपनी दादी को ही गोली मार दी थी।

 

Texas School Shooting

 

Texas के गवर्नर ग्रेग एबॉट  ने कहा 2012 में भी हो चुकी है ऐसी घटना

Texas School में हुई गोलीबारी के दौरान यहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा है कि ऐसी घटना 2012 में सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय में भी हो चुकी है जिसमें 20 बच्चों को इसी तरह मौत के घाट उतारा गया था। इसके अलावा ग्रेग एबॉट ने यह भी कहा कि यह घटना 2012 में हुई संडे हुक प्राथमिक विद्यालय वाली घटना से ज्यादा घातक है क्योंकि हमलावर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों की जान ली है।

Texas School Shooting : अमेरिका में 4 दिन का शोक घोषित

अमेरिका के Texas स्कूल में हुई भयानक घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस गोलीबारी में मारे गए बच्चों व शिक्षकों के सम्मान में पूरे अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, जिसके चलते सभी सैन्य और नौसेना के जहाजों व स्टेशनों सहित विदेशों में सभी अमेरिकी दूतावासों और अन्य कार्यालयों में 28 मई के सूर्यास्त तक अमेरिकी झंडे को आधा चुकाने का ऐलान भी किया है।

जो बिडेन बोले अब एक्शन का वक़्त आ गया

Texas School Shooting घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने का है कि हमें उन लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है जो भयानक तरीके से कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं। इसके साथ साथ हमें यह भी सोचना होगा कि ”एक राष्ट्र के रूप में हम कब तक भगवान के नाम पर गलाबी के सामने ऐसे लाचार खड़े रहेंगे या वह करेंगे जो करने की जरूरत है” जिन दिवंगत बच्चों की जान इस घटना में गई है उनके माता-पिता अब कभी भी अपने बच्चों को दोबारा देख नहीं पाएंगे, इसलिए हम ऐसी घटना करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे।

Read More:-

Gyanvapi Masjid case study : कैसे सुलझ सकता है ये विवाद?

Gyanvapi case Previous post Gyanvapi case : 26 मई को पहले मुस्लिम पक्ष की होगी सुनवाई
UP Vidhan sabha Next post UP Vidhan sabha में तीखी नोकझोंक,डिप्टी CM केशव और Akhilesh Yadav भिड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published.