
उत्तर प्रदेश: मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के नवाबगंज के एक बिजली विभाग का है जहां पर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी Osama bin Laden की Photo लगी हुई मिली जिससे वहां हड़कंप मच गया। यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि बिजली विभाग के ही एक अधिकारी ने लगाई है जो कि इस खूंखार आतंकवादी को अपना गुरु मानता है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने उठाया यह कदम
घटना उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज कस्बे के बिजली विभाग से है जहां पर एक उपखंड अधिकारी ने अपने कार्यालय में ही Osama bin Laden की Photo लगाई हुई थी और उसके साथ में यह भी लिखा था ,श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। हालांकि जब यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इस उपखंड अधिकारी जिसका नाम रविंद्र प्रकाश गौतम है उसे तुरंत निलंबित कर दिया।
Osama bin Laden को माना अपना गुरु
जानकारी के मुताबिक या तस्वीर बिजली निगम कार्यालय परिसर के प्रतीक्षालय की दीवार पर लगी हुई थी। इसके साथ ही उस दीवार पर उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम के साथ अवर अभियंता जुनेद आलम अंसारी व अनिल कुमार गौतम की भी फोटो लगी थी। इस मामले को लेकर रविंद्र प्रकाश गौतम को जांच में दोषी पाया गया क्योंकि उसने खुद इस बात को कबूला है कि या तस्वीर उसने ही लगाई है। अधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि, ”आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मेरा गुरु है फोटो अगर हट भी जाएगी तो दूसरी लग जाएगी।”
बता दें कि ओसामा बिन लादेन की फोटो के साथ अधिकारी का नाम भी लिखा हुआ था। किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया फिर बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उस अधिकारी को निलंबित कर दिया। या फोटो फर्रुखाबाद के नवाबगंज बिजली विभाग दफ्तर में प्रतीक्षालय की दीवार पर लगी हुई थी और यह तस्वीर लगातार वायरल भी हो रही है हाला की तस्वीर के वायरल होने के बाद इस तस्वीर को वहां से हटा लिया गया है।
Read More:-7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी,मिलेगा भारी एरियर