
UP Budget 2022 :- यूपी Vidhan Sabha का बजट सत्र UP Budget 2022 मई 23 से शुरू होने जा रहा है। इस बार विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह से बदली हुई नजर आएंगी। क्योकि यूपी विधानसभा अब पूरी तरह से ई-विधान हो चुकी है। और यूपी विधानसभा में ई-विधान सिस्टम e-Vidhan System लागू किया जा चुका है। यानी अब Budget 2022 सत्र की सारी कार्यवाही पेपरलेस Paperless होगी और विधानसभा के सभी सदस्य टैबलेट के जरिए लॉगइन करके अपनी उपस्थिति को दर्ज करेंगे। विधानसभा में अपने मुद्दों को उठाएंगे।

आम लोग भी देख सकेंगे लाइव UP Budget 2022
इस बार E-Vidhan सिस्टम लागू होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को आम लोग भी देख सकेंगे। अब सदन की कार्यवाही को फेसबुक Facebook Fb और यूट्यूब Youtube Live पर लाइव किया जाएगा। इसके जरिए आम लोग देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रतिनिधि को चुना है वो सदन में कितना सक्रिय है औऱ उनके मुद्दों को किस तरह से उठाता है।
UP Budget 2022 : सदस्यों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण –
E-Vidhan सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार यूपी विधानसभा सत्र का आयोजन हो रहा है। विधानसभा के सदस्यों को इस सिस्टम से रुबरु करवाने के लिए एंव ई-विधान सिस्टम फ्रेंडली बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनआईसी के एक्सपर्ट ने सदस्यों को इस सिस्टम के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित किया।
UP Vidhan Sabha की कार्यवाही-
- 18वीं विधानसभा के पहले बजट सत्र की शुरुआत 23 मई से होने जा रही है।
- विधानसभा की तरफ से जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसके मुताबिक 31 तक सदन की कार्यवाही चलेंगी।
- 26 तारीख को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सरकार का बजट जारी करेंगे।
- राज्य्पाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से विधानमंडल सत्र की शुरूआत की जाएगी।
- दोनों सदनों के समक्ष वह 23 मई को अभिभाषण पेश करेंगी।
- इसके पश्चात अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 24 व 25 मई को होगी।
31 मई को पास कराया जाएगा बजट
अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद देश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2022 से 23 के लिए सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद 27 मई को अभिभाषण पर चर्चा होगी और 28 व 30 मई को बजट पर साधारण चर्चा वह 29 को कोई भी बैठक नहीं होगी इसके बाद 31 मई 2022 को सदन में बजट पास कराया जाएगा।
Read More:-