लखीमपुर खीरी में दिव्य और भव्य तरीके से मनाया जायेगा यूपी दिवस…

UP-Day-will-be-celebrated-in

UP Day लखीमपुर खीरी :। आइए जीआईसी ग्राउंड और लीजिए यूपी दिवस का आनंद। जी हां खीरी में इस बार उत्तर प्रदेश दिवस 2023 को उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंगलवार को 11 बजे यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आगाज होगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिव्यांगों ने खेल प्रतिभाओं में दिखाई अपनी प्रतिभा… 

सोमवार की दोपहर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने यूपी दिवस कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभी तैयारियों का बारीकी से पड़ताल की, निर्देश दिए आयोजन में किसी तरह की कोई कमी ना रहे, इसे सभी संबंधित अफसरों द्वारा सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम पंडाल, विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए स्टालों की तैयारियां परखी। संबंधित विभागवार लगने वाले स्टालों के विषय में गहन पूछताछ की। निर्देश दिए कि यहां सरकारी योजनाओं का संगम हो, यहां न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी दे बल्कि छूटे हुए पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ कर उनका भविष्य संवारे।

UP Day : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में हुई तैयारियां

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित यूपी दिवस को दिव्य और भव्य बनाने में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सभी सरकारी विभागों ने पूरी ताकत झोंक दी है। डीएम के निरीक्षण के दौरान सभी विभागीय अफसर अपने स्टालों पर मौजूद नजर आए। डीएम ने निर्देश दिए कि मंगलवार को सभी कार्मिक एवं जिम्मेदार लोग समय से अपने उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वाहन करेंगे।

डीएम ने नगर वासियों को भेजा बुलावा, आमंत्रण पत्र सोशल प्लेटफार्म पर किया शेयर :

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह यूपी दिवस को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। इसके लिए डीएम ने सोशल प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया। डीएम ने स्वयं सोशल प्लेटफॉर्म पर आमंत्रण पत्र डालकर नगर वासियों को आमंत्रित किया है। डीएम ने बताया कि नगर वासियों के यूपी दिवस में शामिल होने से इस आयोजन को चार चांद लगेंगे। शहर में प्रचार वाहन एवं अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

रिपोर्ट :- फारुख हुसैन…

National-Voters-Day Previous post राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिव्यांगों ने खेल प्रतिभाओं में दिखाई अपनी प्रतिभा…
Lakhimpur-Kheri-UPGIS-2023 Next post UPGIS 2023 : लखीमपुर खीरी के शिखर सम्मेलन में 1743.57 करोड़ के एमओयू होंगे साइन

Leave a Reply

Your email address will not be published.