UP Lekhpal Exam Date 2022: एग्जाम डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

up-lekhpal-exam-date-2022

लेखपाल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूपी अधीनस्थ चयन आयोग ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। इससे अभ्यार्थियों को अपनी तैयारी और अच्छे से करने का मौका मिल जाएगा।

लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को एक माह का मौका और मिल गया है। पहले जो परीक्षा 19 जून को होनी थी, वो अब 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।

UPSSC की तरफ से पहले जो नोटिस जारी किया गया था उसके अनुसार लेखपाल की परीक्षा 19 जून 2022 को आयोजित होनी थी। लेकिन अब तिथि को अपरिहार्य कारणों से बदलकर आगे बढ़ा दिया गया है।

तिथि आगे बढ़ जाने से अभ्यार्थियों को और इंतजार करना होगा। लेकिन उनके लिए एक तरह से अच्छी बात है। क्योंकि अब उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक महीना और मिल गया है।

और पढ़ें

उत्तर प्रदेश: Osama bin Laden की फोटो लगाई दफ्तर में,बताया अपना गुरु…

CM Yogi ने किया Report to Nation अभियान की शुरुआत, गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Osama bin Laden photo viral Previous post उत्तर प्रदेश: Osama bin Laden की फोटो लगाई दफ्तर में,बताया अपना गुरु…
Target killing bank employee dead Next post Jammu Kashmir: घाटी में एक और हिंदू कर्मचारी की गोली मरकर हत्या…

Leave a Reply

Your email address will not be published.