नोएडा में लॉन्च हुआ UP MSME Mart का दूसरा स्टोर…

UP MSME Mart's second store

31 जनवरी नोएडा/ लखनऊ : UPCON द्वारा प्रचारित यूपी एमएसएमई मार्ट (UP MSME Mart) ने गुरुवार को नोएडा में अपना दूसरा स्टोर लॉन्च किया, इससे पहले पिछले वर्ष 15 अगस्त को यूपीकॉन ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने परंपरागत शिल्पकारी और कारीगरी को देश और दुनिया में प्रचारित और प्रसारित करने की मंशा के तहत देश में इस तरह की 75 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही विदेशों में भी इस तरह के कई स्टोर खोलने की योजना है। एक तरह से यह प्रदेश के कारीगरों का अपना स्टोर होगा, जहां प्रतिष्ठित कारीगरों के बनाए खास परंपरागत उत्पाद उपलब्ध होंगे।

दूसरे यूपी एमएसएमई मार्ट को लॉन्च करने पर यूपीकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि हम नोएडा में अपना दूसरा एमएसएमई मार्ट खोलकर बहुत खुश हैं। प्रदेश के प्रतिभावान शिल्पकारों और कारीगरों को पहचान और मंच प्रदान करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर काम करते हुए हमने अपने अगले स्टोर्स का भी खाका तैयार कर लिया है। लखनऊ में हमारे पहले स्टोर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने एमएसएमई मार्ट कान्सेप्ट को सही गति प्रदान की है।

UP MSME Mart विदेशों में भी खोले जायेंगे कई ऐसे स्टोर :

इसके साथ ही यूपीकॉन की विदेश में भी कई ऐसे स्टोर खोलने की योजना है जहां इस तरह के क्राफ्ट की डिमांड काफी ज्यादा है। एक तरह से यह राज्य के कारीगरों की अपनी दुकान होगी, जहां प्रख्यात कारीगरों द्वारा बनाए गए विशिष्ट पारंपरिक उत्पाद उपलब्ध होंगे। इन एमएसएमई मार्ट में विशेष प्रेरणाप्रद वीडियो चलाए जाते हैं जो किसी विशेष शिल्प पर काम करने वाले कारीगर की कहानी साझा करते हैं।

क्या भारत में भी पानी के दाम में बिकेगा पेट्रोल पेट्रोल?

इसके अलावा त्योहारों के सीजन में मार्ट लोगों को आकर्षक उपहार भी देगा। इन स्टोर्स की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति के पास पर्याप्त जगह हो और वह उद्यमिता में विधिवत प्रशिक्षित हो। इस तरह के मार्ट एक तरह के डिस्प्ले सेंटर होते हैं जहां लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी कर सकते हैं।

यूपीकॉन :

लगभग पांच दशक पहले स्थापित यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड का स्वामित्व और संचालन उत्तर प्रदेश सरकार का है और इसने कौशल विकास प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास, परामर्श, खुदरा, सार्वजनिक हेल्पलाइन, वित्तीय समावेशन, प्रौद्योगिकी और विश्लेषिकी जैसे क्षेत्रों में खुद का विस्तार किया है। जिसका मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश में छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कंपनी परियोजना की पहचान और मूल्यांकन, परियोजना मूल्यांकन और वित्तपोषण, विपणन और तकनीकी परामर्श सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

यूपीकॉन एमएसएमई और शहरी विकास से संबंधित विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार के संगठनों के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। इसका विजन उत्तर प्रदेश में स्थाई औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित अनुभवी और योग्य पेशेवरों की एक टीम के साथ, यूपीकॉन के पास सरकारी एजेंसियों, वित्तीय संस्थानों और अन्य संगठनों सहित भागीदारों और सहयोगियों का एक मजबूत नेटवर्क है, जो औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।

यूपीकॉन ने कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में भी अपने कदम बढ़ाए हैं और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत 70,000 से अधिक उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया है, उद्यमिता विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए ओडीओपी, मिशन शक्ति, वीएसएसवाई, ईएसडीआर आदि जैसी राज्य संचालित योजनाओं के तहत 1,50,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा यूपीकॉन अनेकों छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने के क्षेत्रों में 1000+ से अधिक औद्योगिक परियोजनाओं के लिए डेटा बैंक के रूप में भी कार्य कर रहा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें : श्री नवीन श्रीवास्तव | मोबाइल: 9910215951

मेरा-पढ़ाई-में-मन-नहीं-लगता-क्या-करूं Previous post मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं
Next post निदेशक सुनील कुमार वर्मा ने सिल्क समग्र योजना के लाभार्थियों के साथ किया समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published.