
UP STF को मिली कामयाबी 25 हज़ार इनामिया को किया गिरफ्तार
हत्या की घटना में लखनऊ से 25 हजार रु का इनामी का अभय सिंह गिरफ्तार.
आउटर रिंग रोड पुल निर्माणाधीन माल-अतरौली रोड लखनऊ से हुई गिरफ्तारी
लखऩऊ ग्रामीण में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि हत्या की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाला व 25,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अभय सिंह उर्फ अज्जू़, आउटर रिंग रोड पुल निर्माणाधीन माल-अतरौली रोड लखनऊ कहीं जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना UP STF ने मौके पर पहुच कर आरोपी को गिरफ्तार