
UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चूका है। सोशल मिडिया पर toppers को बधाई देने वालों की लाइन लग गयी। लेकिन इस बीच ट्वीटर पर Kunal Virulkar का tweet वायरल हो रहा है।
UPSC CSE final results declared हो गया है और इस बार लड़कियों ने पहले तीन स्थान हासिल कर लिए है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा , दूसरे पर अंकिता अग्रवाल और तीसरा स्थान गामिनी सिंगला ने हासिल किया।
ट्वीटर पर एक प्रतिभागी का छलका दर्द
एक ओर जहां इन सफल प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं था तो वहीँ दूसरी ओर कई ऐसे भी प्रतिभागी थे जिन्होंने कड़ी मेहनत तो की मगर वो सफल नहीं हो पाए।
इन्हीं में से एक प्रतिभागी ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया तो उसका मनोबल बढ़ाने के लिए लोगों ने खूब कमेंट किये और हार न मैंने की सलाह दी ।
कुनाम विरुलकर का ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपना दुख साझा करते हुए लिखा कि “10 अटेंप्ट, 6 मेन्स, 4 इंटरव्यू देने के बाद भी यूपीएससी में चयन नहीं हो पाया. पता नहीं मेरी किसमत में क्या लिखा है.”
10 attempts
6 mains
4 interview
Still couldn't get selected in UPSCDon't know what is written in the destiny. #UPSC
— Kunal Virulkar (@kunalrv) May 30, 2022
उनके इस निराशा भरे ट्वीट को लोगों ने देखा तो उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशन शायरी और थॉट कमेंट करने लागे। लोगों ने उन्हें हार न मैंने कि सलाह दी।
लोगों ने कुनाल का बढ़ाया मनोबल
खबर लिखे जाने तक कुनाल के इस पोस्ट को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उनके दुख को अपना समझकर बहुत से लोग उनका मनोबल बढ़ाने चले आए.
वहीँ आईएएस अफसर जितिन यादव ने लिखा- “कुनाल, आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं. इससे बेहतर कुछ आपके लिए लिखा गया है. आपके पास बेजोड़ क्षमता और दृढ़ता है.”
एक शख्स ने कहा- “सर आप पहले से ही विजेता हैं. भगवान आपको वो करने का मौके दे रहे हैं जो वो खुद आपसे करवाना चाहते हैं.” एक दूसरे शख्स ने लिखा- “कोशिश करते रहिए मगर कभी हार मत मानिए.”
Read Also
पीएम केयर्स योजना: पीएम मोदी ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को किया लाभान्वित
Biennial Election: SP और RLD के संयुक्त प्रत्याशी Jayant Chaudhary कल करेंगे नामांकन