नीता अम्बानी की सबसे महंगी साड़ी की कीमत
नीता अम्बानी बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की पत्नी है .
उन्हें कीमती चीजें खरीदने और उनका उपयोग करने का बहुत शौख है.
इस वजह से भी वो अक्सर चर्चा में रहती है.
नीता अम्बानी जो साड़ी पहनती है उसकी कीमत इतनी है कि उसमें एक बांग्ला आ जाये
उनके पास 1 लाख रूपए से लेकर 70 लाख रूपए तक की साड़ी है.
खास बात ये है कि इनमे सोने से लेकर हीरे तक का उपयोग किया गया है.
जिस वजह से इन सदियों कि कीमत इतनी ज्यादा है.
इसकी कीमत इस लिए भी ज्यादा है क्योंकि नीता अम्बानी खासतौर पर अपने लिए इन्हे डिजाइन करवाती है.