रविवार को हुए सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

8 साल बाद ये पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड में उसके खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की है।

इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी 100वीं जीत हासिल की है।

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 100वीं जीत के साथ भारत विश्व की तीसरी टीम बना जिसने यह कारनामा किया है।

इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने 125 रनों की पारी खेलकर अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।

रोहित शर्मा के बाद मैनचेस्टर में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने ऋषभ पंत।

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 10 बाउंड्री लगाकर अपने चौकों का शतक भी पूरा कर लिया है।

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 4 विकेट और 50+ रन बनाए। ये भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने दूसरी बार यह कारनामा किया।