ICC की सप्ताहिक रैंकिंग जारी होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ICC Ranking मे टॉप पर पहुँच गए हैं।

बुमराह ने 5 स्थानों पर छलांग लगाते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को नंबर 2 पर खिसका दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शामी ने भी 3 विकेट चटकाए थे जिससे वह तीन स्थान उठकर 23वें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव जबरदस्त 44 स्थान की छलांग लगाकर पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने यह कारनामा T20 सीरीज के अंतिम मैच में 117 रन की पारी खेलकर किया है।

भुवनेश्वर कुमार भी सात पायदान की छलांग लगाते हुए ICC Ranking में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हर्षल पटेल भी 10 स्थान के फायदे के साथ अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।