गौतम अडानी भारत के जाने-माने बिज़नेसमैन है, वे दुनियाभर के अमीरों की सूचि में 3 नंबर पर थे.

लेकिन हाल ही में आयी हिंडेनबुर्ग की रिपोर्ट के बाद उनके शेयर्स में भारी गिरावट आनी शुरू हो गयी.

उनके शेयर में 66 % तक की गिरावट आयी, जिससे उनको 36.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

और वे तीसरे पायदान से खिसक कर 24 वें पायदान पर पहुँच गए थे.

लेकिन एक बार फिर अडानी ने कमबैक किया है और वे 22 वें स्थान पर आ गए है.

जिसके बाद उनकी संपत्ति 58 अरब डॉलर हो गयी है.

हालाँकि वे अभी भी अमीरों की सूचि में टॉप 10 में शामिल नहीं हुए है.

लेकिन जानकारों का कहना है कि गौतम अडानी जल्द ही Top 10 में शामिल हो जायेंगे.

अडानी के शेयर में गिरावट के बाद अम्बानी किस स्थान पर