नए साल की शुरुआत बिजनेसमैन के लिए अछि नहीं हुई है.
शेयर मार्केट में कई बड़ी कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट आयी है.
जिसके बाद Top 5 अमीरों की लिस्ट से कई बिजनेसमैन बाहर हो गए है.
तो आईये जानते है अब कौन-कौन Top 5 अमीरों में शामिल है.
फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार Bernard Arnault & family पहले नंबर पर है.
उनकी संपत्ति 209 अरब डॉलर है, इसके बाद दूसरे नंबर पर टेस्ला CEO है.
टेस्ला के सीईओ Elon Musk की संपत्ति 195.3 अरब डॉलर की है.
इसके बाद Jeff Bezos है, जिनकी संपत्ति 121.4 अरब डॉलर है.
Larry Ellison, 111.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर है.
वहीं पांचवे नंबर पर Warren Buffett, 106.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ है.