
Sports : India में Cricket एक लोकप्रिय Game है और दिन पर दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है चाहे वह खेलने वाले हो या देखने वाले हों। जहां तक की जब से India में IPL यानी Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई है तब से क्रिकेट का खुमार लोगों के सर पर है। दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में बतायेँगे कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ? Yorker Bowl की ग्रिप कैसे होती? और फिर यॉर्कर Bowl को करने का सबसे सही तरीका क्या है?
What is Yorker bowl? यॉर्कर बॉल है क्या?
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं क्रिकेट में 3 फॉर्मेट होते हैं Test Cricket, ODI Cricket और T-20 क्रिकेट। बात करें तो इन तीनों फॉर्मेट में सबसे घातक बॉल Yorker होती है। यह फुल लेंथ पर की जाने वाली गेंद है जिसे खेलने में बल्लेबाज को काफी कठिनाई होती है और इस गेंद पर Batsman के आउट होने के Chance बहुत होते हैं। एक Perfect Yorker ball पर रन बनाना तो दूर बल्कि बल्लेबाज के लिए उसे खेलना भी कठिन हो जाता है, डेथ ओवरों में गेंदबाज ज्यादातर इसी गेंद का प्रयोग करते हैं।
IPL-2022 में अभी तक इन बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला…
Yorker गेंद एक फुल लेंथ डिलीवरी गेंद होती है जोकि हवा में अपना सफर तय करके बिना टिप खाए सीधे क्रीज़ पर या क्रीज़ के 1 या 2 इंच अंदर बल्लेबाज के जूतों और उसके बैट के बीचों-बीच जा गिरती है जिसके कारण बल्लेबाज को न तो शॉट सिलेक्शन करने में समय मिल पाता है और न ही हाथ खोलने का मौका मिल पाता है। किसी गेंदबाज़ के द्वारा फेंकी गयी इस डिलीवरी को एक परफेक्ट Yorker गेंद कहते हैं। इस गेंद पर यदि कोई बल्लेबाज शॉट खेलने की कोशिश भी करता है तो हल्की सी चूक पर भी इस बॉल पर विकेट मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं क्यूंकि ये एक wicket taking डिलीवरी होती है।
इतने प्रकार की Yorker Bowl का प्रयोग करते हैं गेंदबाज़
गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज कई प्रकार की Yorker डिलीवरी का प्रयोग करते हैं जोकि दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी परेशानी में डाल देती है जैसे कि-
- Fast Inswing Yorker
- Out Swigging Yorker
- Swigging Yorker
- Wide Yorker
- Toe Crossing Yorker
- Fast Yorker
- Slow Yorker
1-Fast Inswing Yorker Bowl
Yorker डिलीवरी किसी भी गेंदबाज के द्वारा डाली गई सबसे घातक फुल लेंथ डिलीवरी गेंद होती है जिसमें सबसे ज्यादा गेंदबाजी की स्पीड भी मायने रखती है इस डिलीवरी को वही गेंदबाज अच्छे से डाल पाते हैं जो की काफी तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने में सक्षम होते हैं, जिनकी बॉलिंग स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा से 150 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और वह इनस्विंग कराने में माहिर होते हैं.
इस डिलीवरी में बल्लेबाज की गिल्लियाँ कब बिखर जाती हैं पता ही नहीं चलता और बल्लेबाज को किसी भी प्रकार का मौका कम ही मिल पाता है। यह गेंद बल्लेबाज के पैरों के अंदर से तेजी से निकलती है और बल्लेबाज की थोड़ी सी भी चूक पर यह निश्चित ही स्टंप को उखाड़ के बाहर फेंक देती है। इस डिलीवरी को गेंदबाज़ अपने कंधे पर पूरा ज़ोर देकर बल्लेबाज के बैट और पैरों के बीचो-बीच जिसे ब्लॉक होल कहते हैं, सीधे वहीँ निशाना साध के काफी तेज़ गति से फेंकता है।
2-Out Swigging Yorker
बल्लेबाजों के लिए सबसे घातक माने जाने वाली डिलीवरी में से एक है Out Swigging Yorker इसमें भी बल्लेबाज के आउट होने के काफी ज्यादा चांस रहते हैं इस डिलीवरी में भी बल्लेबाज के पैरों पर निशाना साध कर बॉल को आउट स्विंग कराया जाता है जिसमें बल्लेबाज की एक छोटी सी चूक गेंदबाज को विकेट दिलवा देती है।
3-Swigging Yorker
यायावर का डिलीवरी उस समय ज्यादा प्रभावशाली होती है जब भीम अच्छा स्विंग कर रहा हो और या डिलीवरी दिनांक गेंद की स्विंग हुए नहीं की जा सकती इसमें गेंद को स्विंग होना बहुत जरूरी है इस डिलीवरी में भी बल्लेबाज चकमा खा कर गलत शॉट का चयन कर लेता है और अपनी जैकेट दे बैठता है।
4-Wide Yorker
आमतौर पर या बल्लेबाज को बीट कराने के लिए तय की जाने वाली डिलीवरी है हालांकि इसमें आउट होने के चांसेस कम होते हैं लेकिन या डॉट डिलीवरी करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है इसमें ऑफिस टर्म के बिल्कुल बाहर वाइट के निशान के नजदीक निशाना साधा जाता है जिसे की लेग स्टंप पर शॉट खेलने वाले बल्लेबाज अक्सर बीच हो जाते हैं। यह गेंद भी डेथ ओवरों में अक्सर पर की जाने वाली और एक बेहतर ऑप्शन होती है।
5-Toe Crossing Yorker
टोकस इंजॉय कर ऐसी गेंद होती है जिसमें दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को उनके घुटने पर आने पर मजबूर कर देती है इस डिलीवरी में गेंदबाज बल्लेबाज की पैर की अंगूठे या अंगुलियों पर सीधा निशाना साध कर गेंद देखता है जिसे बचाने के चक्कर में बल्लेबाज घुटनों के बल कभी-कभी गिर भी जाता है इसमें दो तरह से आउट होने का खतरा होता है पहला यदि बल्लेबाज के पैर की उंगली पर जैन लगती है तो वह एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया जाता है दूसरा वह किसी भी तरह अपना पैर हटा भी लेता है तो गेंद सीधे स्टंपर जा लगती है और कई बार ऐसा करने के चक्कर में बल्लेबाज घुटनों के बल नीचे भी गिर जाता है।
6-Fast Yorker
किसी और का डिलीवरी में भी स्पीड काफी मायने रखती है यह भी एकदम फ्रिज के आगे फुल लेंथ डिलीवरी के तहत डाली जाने वाली जोड़कर गेंद होती है जो कि बल्लेबाज के बैट और पैर के बीचो-बीच ब्लॉक हॉल में की जाने वाली गेम होती है इस डिलीवरी में गेंद स्विंग नहीं होती है बल्कि जांबाज ऑफ मिडिल या लेग स्टंप तीनों में से किसी पर भी निशाना सात कर बल्लेबाज की गलियां बिखेर सकता है।
7-Slow Yorker
यह यॉर्कर डिलीवरी में से सबसे अलग डिलीवरी होती है क्यूंकि इस बॉल को गेंदबाज़ धीमी गति से फेंकता है। इस गेंद को करने के लिए गेंदबाज को अपनी गति धीमी करनी होती है और यह गेंद भी अक्सर बल्लेबाजों को चकमा देकर उनका विकेट ले लेती है। इस डिलीवरी को खासतौर से तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बल्लेबाज को चकमा देने के लिए करते हैं और तो और किसी मध्यम गति से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित होता है।
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ?
Yorker Bowl डालने के लिए सबसे जरूरी बात यह है इसका निरंतर अभ्यास करते रहें और हो सके तो सिंगल स्टंप के सामने जूता रख ले और उसी पर निशाना साध कर निरंतर अभ्यास करें। नीचे हमने आपको कुछ तकनीक बताई है जिन्हें ध्यान में रखकर आपको बॉलिंग करनी है।
- यॉर्कर बॉल कैसे डालने के लिए सबसे जरूरी चीज है माइंड सेट, इसके लिए आप अपना माइंडसेट अच्छा रखें यानी डबल माइंड होने से बचे।
- दूसरी चीज है eyes lock , इसमें आपको अपनी आंखों को एक जगह लॉक करके रखना है यानी की एक ही जगह पर फोकस करना है।
तीसरी जरूरी बात यह है कि आपको अपनी रिस्ट को ब्लॉक रखना है यानी एक ही पोजीशन पर रखनी है। - फिर आपको अपनी बॉडी को भी एकदम लॉक कर लेना है जिससे बॉलिंग एक्शन के दौरान आपकी बॉडी एक ही फ्रेम में जाए।
- अपना रनअप लेने से पहले गेंद को जोर से पकड़े और गेंद को तेज फेकने के लिए एकदम तैयार रहें और यह ध्यान रहे कि आपकी हथेली से गेंद दूर रहे।
- बाल की सिलाई के ऊपर से अपनी दोनों उंगलियों को V शेप में रखें और अच्छे से गृप करें और बॉल को नीचे अंगूठे से सपोर्ट दें। यह भी ध्यान रहे कि गेंद हथेली से टच ना हो।
- रन अप लेने के दौरान शुरुआत के दो-चार कदम को हल्का ही रखें और उस दौरान बल्लेबाज के पैरों पर निशाना साधे।
- अब रन अप के जब दो-चार कदम बाकी रहे तो उसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दें।
Yorker Bowl में आपको गेंद को जल्दी ही रिलीज करना होता है। - इसका मतलब यह है कि जब बॉलिंग एक्शन में हाथ सर के ऊपर से कान की तरफ आने लगे तो उससे पहले ही गेंद को रिलीज करने की कोशिश करें नहीं तो गे हाफपीच या हल्की शॉर्ट ऑफ लेंथ जा गिरेगी इसीलिए और कर गेम देखने के लिए रिलीज पॉइंट का खासा ध्यान रखना पड़ता है।
- गेंद रिलीज करने से पहले या भी ध्यान रखने वाली बात है कि गेम तय समय से पहले भी रिलीज ना हो जाए क्योंकि ऐसा करने से गेम फुल टॉस गिरेगी जिससे आपको बड़ी हिट भी लग सकती है।
- रिलीज पॉइंट पर या भी निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार से लूप बनाया है, यहां लूप का मतलब यह है कि गेंद ऐसी जगह से छोड़ी जाए जो कि बल्लेबाज के आईसाइट के ऊपर के नीचे की ओर आए ताकि बल्लेबाज को गेंद थोड़ी देर से दिखे और उसे खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि Yorker कभी मध्यम गति से ना करें या तो गेंद स्लो हो या तेज।
- अब कंधे पर पूरा जोर देते हुए बल्लेबाज के पैरों पर निशाना लगाएं और गेंद फेकते समय यह ध्यान रहे की गेंद बल्लेबाज के पैरों और बैट के बीचो-बीच गिरे ऐसी कोशिश करें।
- यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो गेंद सीधे बल्लेबाज के बैट और पैरों के बीच ब्लॉक होल में गिरेगी जिसे एक सटीक Yorker Bowl कहते हैं जोकि बल्लेबाज को काफी परेशानी में डाल देती है, जिसमें बल्लेबाज की जरा सी भी चूक आपको विकेट दिलवा देगी।
Wide यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ?
दोस्तों हमने अभी इस आर्टिकल में Yorker Bowl फेंकने की तकनीक बताई है, इसी तरह से उसी तकनीक को फॉलो करते हुए wide yorker bowl भी डाली जाती है लेकिन इसमें दो चीजों का ध्यान रखा जाता है।
1-यदि आप दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे हैं उस दशा में आपने अपनी दोनों उंगलियों मैं से बाई उंगली पर थोड़ा ज्यादा दबाव बनाएं जानी बाय उंगली से गेंद को मजबूत पकड़े और अदाएं उंगली को हल्के से पकड़ कर वाइट के निशान के बगल पर निशाना साध कर गेंद फेंके।
2-यदि आप बाय हाथ के गेंदबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे हैं तो उस स्थिति में आप अपनी दोनों उंगलियों में से अदाएं दाएं उंगली पर बाय उंगली की अपेक्षा ज्यादा दबाव डालकर वाइट के निशान के बगल में निशाना साधते हुए तेजी से गेंद फेंके।
निष्कर्ष – इस पोस्ट में हमने बताया कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है। इसके साथ ही हमने जाना कि यॉर्कर बॉल कितने प्रकार से डाली जाती है। अगर इससे जुड़ा हुआ और कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
Read More:-